Truck Drivers Strike

Diesel-Petrol Run Out Due To Truck Drivers Strike : ट्रकों का पहिया थमने से डीजल-पेट्रोल ख़त्म, पेट्रोल पंपों पर लगी लम्बी कतारें, यात्री हुए परेशान

Truck Drivers Strike : ट्रकों का पहिया थमने से डीजल-पेट्रोल ख़त्म, पेट्रोल पंपों पर लगी लम्बी कतारें, यात्री हुए परेशान

Pub:ished By Anil Katariya

Truck Drivers Strike : केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों के सामने ईंधन की भी समस्या खड़ी हो गई है। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बीच कश्मीर संभाग मंडलायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे घबराएं नहीं। घाटी में 20 दिनों का ईंधन स्टॉक उपलब्ध है।

Truck Drivers Strike

ये भी पढ़िए … NUJ उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, एडीएमएफ़ ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, डीएम और विधायक ने दी बधाई

पेट्रोल समाप्त होने की अफवाह पर रियासी के स्थानीय पंप पर अफरा तफरी मच गई। पंप पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात ये बन गए कि पुलिस ने मौके पर आ कर स्थिति को संभाला। एसएचओ विजय शर्मा ने कहा कि अफवाह के चलते पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतारें लग गईं। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। जनता के लिए उचित मात्रा में ईंधन उपलब्ध है। Truck Drivers Strike

ये भी देखिये… विकास त्यागी का बड़ा बयान दारुल उलूम से निकलेंगे सिर्फ आतंकी

चालक और ट्रांसपोर्ट से जुड़े संगठनों की हड़ताल के चलते जम्मू से उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ को जाने वाली निजी बसों के पहिए भी थम गए हैं। कुछेक बसें चल रही हैं, जिन्हें भी रूट पर जाने से प्रदर्शनकारियों की तरफ से रुकने का आह्वान किया जा रहा है। वहीं, इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू में कुछ पेट्रोल पंप पर ईंधन खत्म हुआ, तो अन्य पंपों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। आयल एंड एलपीजी ट्रक ड्राइवर यूनियन की तरफ से हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसके कारण कई जगह पर फ्यूल की सप्लाई प्रभावित हुई है। मंगलवार को दूसरे दिन 1500 टैंकर रवाना नहीं हुए। इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। Truck Drivers Strike

Truck Drivers Strike

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नए कानून जबरन थोपा जा रहा है। यह कानून हर महज पेशेवर चालक नहीं बल्कि हर चालक पर लागू होगा। ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वे इस कानून के विरोध करें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से अपील है कि इस कानून पर भी मंथन किया जाए और इसे बदला जाए। Truck Drivers Strike

ये भी पढ़िए … खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के खिलाफ लिया एक्शन, अध्यक्ष के देरी से निलंबन पर उठे सवाल

ट्रांसपोर्टरों और चालकों की देशव्यापी हड़ताल का असर घाटी में देखने को मिल रहा है। फ्यूल खत्म हो जाने की अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रीनगर के पेट्रोल पंपों पर भी लोगों को लंबी कतारें देखने को मिली। कई लोग तो बोतल व कैन लेकर भी ईंधन लेने के लिए पहुंच गए। उधर, प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। लोगों के प्रयोग के लिए उचित मात्रा में ईंधन उपलब्ध है। Truck Drivers Strike

Truck Drivers Strike

वहीं, नेशनल हाईवे स्थित कालीबड़ी, हटली मोड़ और एसोसिएट जीएमसी अस्पताल के बाहर लोग बसों का इंतजार करते दिखे। सबसे अधिक गहमगहमी की स्थिति पेट्रोल पंपों पर नजर आई। शहर के कुठ पेट्रोल पंपों पर ‘आउट ऑफ स्टॉक’ के बोर्ड लगने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रियासी में ट्रांसपोर्ट और चालक संगठनों ने हड़ताल की। जिला केंद्र से अन्य स्थानों के लिए जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रुके रहे। नए कानून के विरोध में चालकों ने रोष जताते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कानून को रद्द किए जाने की मांग की। रियासी से कटड़ा और जम्मू ,उधमपुर जाने वाली बस बंद रही। मिनी बस कटड़ा और पौनी के लिए बंद रही। Truck Drivers Strike

ये भी देखिये…

कठुआ में हिट एंड रन को लेकर बने नए नियम के चलते चालक संगठनों की ओर से हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार की सुबह शहर के चौक-चौराहों और पेट्रोल पंपों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी। सब्जी और फल विक्रेताओं का कहना है कि अगर हड़ताल लंबी चलती है और पेट्रोल-डीजल की कमी पेश आती है तो सब्जियों और फलों के दाम भी आसमान छू जाएंगे, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। जिला उधमपुर के चिनैनी के करीब 15 रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। ऐसे में यात्रियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ा। चिनैनी में मिनी बस चालकों, बस चालकों, टैंकर चालकों, ट्रक चालकों ने कामकाज दिनभर बंद रखा। Truck Drivers Strike

ये भी पढ़िए …  एक रुपया वेतन लेने वाले AAP विधायक की 35 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क, सियासी गलियारों में मची खलबली

कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। चिनैनी-उधमपुर, चिनैनी-पटनीटॉप, बटोत, चिनैनी-शुद्ध महादेव, मानतलाई, बप्प, बराड़, सीरा, लाटी, डुडू, चिनैनी-पटनगढ़, चिनैनी-घंटवाल, चिनैनी-मादा, चिनैनी-चार्डी व अन्य मार्ग पर 100 से ज्यादा मिनी बसें व बसे और दूसरे वाहन के चक्के थमे रहे। Truck Drivers Strike

Similar Posts