Bareilly News

Bareilly News : ज़िंदा जल गया कमरे में सो रहा पूरा परिवार, दंपत्ति और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

Bareilly News : ज़िंदा जल गया कमरे में सो रहा पूरा परिवार, दंपत्ति और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

Published By Anil Katariya

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। कमरे में हीटर चलाकर सो रहे एक परिवार के पांच लोग ज़िंदा जल गए। पुरे परिवार के जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। इसका पता तब चला जब सुबह पड़ोसियों ने मृतक परिवार के घर से धुआं उठता देखा। आनन फानन में आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी।

Bareilly News

पुलिस और दमकल की टीम जब अंदर पहुंची तो अंदर की तस्वीर देखकर सन्न रह गई। बैड पर पति-पत्नी और 3 बच्चों के जले हुए शव पड़े थे और सभी की मौत हो चुकी थी। बरेली में दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस कहकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

Bareilly News

ये भी पढ़िए … कॉस्मेटिक के गोदाम में लगी भयंकर आग, नेहरू मार्केट में मची अफरा तफरी

आपको बता दें कि जनपद बरेली के कस्बा फरीदपुर निवासी अजय गुप्ता अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था। शनिवार की देर रात रोजाना की तरह अजय गुप्ता ने अपने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद कमरे में हीटर चालू कर पूरा परिवार सो गया था। लेकिन रविवार की सुबह उठ नहीं पाया। अजय गुप्ता के कमरे में देर रात आग लग गई। धुंए और हीटर से उठी मोनो ऑक्साइड गैस से सबका दम घुट गया जिससे उन्हें आग लगने का आभास तक नहीं हुआ। यही वजह रही कि अजय गुप्ता का पूरा परिवार आग की लपटों में जलकर ख़ाक हो गया। Bareilly News

पड़ोसियों में पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोगों को आग लगने की भनक तक नहीं मिली। न ही किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। सुबह उठकर देखा तो सब खाक हो चूका था और अजय गुप्ता के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। अजय गुप्ता के मकान में 2 कमरे हैं। जिस कमरे में परिवार सोया हुआ था। उस कमरे में दो लोहे के हीटर बिजली के बोर्ड में लगे हुए मिले हैं। कमरे में लकड़ी का दरवाजा है। उसमें अंदर कुंडी नहीं थी। रात में परिवार अंदर से हाथ डालकर बाहर से कुंडी लगा देता था। Bareilly News

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

Bareilly News

ये भी पढ़िए … चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, 24 टांके लगने पर बची जान

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य कारण से घर में आग लगी है। पूरा परिवार कमरा बंद कर सो रहा था ऐसे में शायद उठाकर कुछ समझ पाते तब तक आग बढ़ चुकी थी और वह बाहर नहीं निकल पाए। एक और आशंका यह भी है कि कमरे में धुआं भरने से  सभी की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर जांच भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में अजय गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता और 3 जिनकी उम्र 10 साल से कम हैं। रात में पूरा परिवार कमरे में सोया हुआ था। कमरे में हीटर चलने की बात भी सामने आ रही है। सुबह पड़ोस के रहने वाले युवक ने देखा, तो दरवाजा बंद था। घर में सब धुआं धुआं था। Bareilly News

ये भी देखिए …

कमरे के अंदर पांचों शव जली अवस्था में पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान जल गया था। मंजर इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। इस दर्दनाक घटना से हर कोई स्तब्ध है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Bareilly News

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

फोरेंसिक टीम हीटर में शॉर्ट सर्किट से ही कमरे में आग लगना मान रही है। वजह है कि एक हीटर का वायर जला हुआ था। सभी के चेहरा काले पड़े मिले हैं। कपड़े जलकर शरीर से चिपक चुके थे। चारपाई और बेड भी जले मिले। अजय गुप्ता, उसकी पत्नी और बच्चों के शव दरवाजे के पास नहीं मिले हैं। इससे मन जा रहा है कि आग लगने पर भागने का प्रयास या दरवाजा खोलने का प्रयास नहीं किया गया। Bareilly News

https://youtu.be/FHNHx9b5Npg?si=T_IJxjPTekFHMSj6https://youtu.be/FHNHx9b5Npg?si=T_IJxjPTekFHMSj6

SSP घुले सुशील चंद्रभान का कहना है की, “कमरे के दरवाजे में ताला बाहर से लगा मिला है। दरवाजे में अंदर कोई कुंडी नहीं थी। अंदर से ही हाथ डालकर बाहर की कुंडी लगाई जाती थी। ऐसे में ताला किसने लगा? इसकी भी फोरेंसिक जांच की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’ आप भी सावधान रहे और सतर्क रहे NEWS14TODAY भी आप सभी से अपील करता है की सर्दियों के मौसम में बंद कमरे में अंगीठी, हीटर या अन्य कोई बिजली का उपकरण ठण्ड से बचने के लिए न जलाकर सोये आपकी सावधानी ही आपका बचाव है। Bareilly News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts