National Voters Day

National Voters Day : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बनाई दुनिया की सबसे बडी पेंटिग श्रंखला, योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउन्सिल ने दिया प्रमाण पत्र

National Voters Day : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बनाई दुनिया की सबसे बडी पेंटिग श्रंखला, योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउन्सिल ने दिया प्रमाण पत्र

Published By Roshan Lal Saini

National Voters Day सहारनपुर : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सहारनपुर कम्पनी बाग में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी बाग़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, योग गुरू पद्म श्री भारत भूषण, कुलपति शाकुम्भरी विश्वविद्यालय श्री एच. एस. सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सहारनपुर में दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग सीरीज बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया। जिसे एक नए विश्व रिकॉर्ड के साथे योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल में दर्ज किया गया है। National Voters Day

National Voters Day

ये भी पढ़िए … सहारनपुर के सिद्धार्थ ने UPPSC परीक्षा में बने टॉपर, माता-पिता के साथ जिले का नाम किया रोशन

पेटिंग्स की इस विशालकाय श्रंखला में 7000 कैनवास जोड़े गए हैं और 7 किलोमीटर की रेंज में एक पेंटिंग सीरीज बनाई गई है जो दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी पेंटिंग सीरीज है। इसे सातों विधानसभाओं के अलग-अलग  400 स्कूलों के 1.5 लाख छात्रों ने मिलकर बनाया है। भारत के चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशन और पर्यवेक्षण के तहत बनाई गई पेंटिग श्रृंखला का उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए था। National Voters Day

कार्यक्रम कें अंत में प्रत्येक विधानसभा की एक-एक उत्क्ष्ट पेंटिग बनाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’ National Voters Day

National Voters Day

इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में सभी को संबोधित करते हुए मताधिकार की महत्ता के सबंध में बताया गया कि भारत के लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपनी साफ, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सरकार व उम्मीदवार को चुनने का अधिकार भारत के संविधान में निहित है। बहुत सारे देशों में महिलाओं को मताधिकार करने की आज़ादी बडे संर्घष के पश्चात प्राप्त हुई, परंतु हमारे देश में प्रथम निर्वाचन से ही सभी को मताधिकार की आज़ादी मिली हुई है। एक अच्छी स्वच्छ सरकार ही राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इस प्रकार एक-एक मत का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। National Voters Day

इसलिए निर्वाचन के दिन प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए, चूँकि हमारा एक-एक वोट बहुमूल्य है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए एक अच्छी स्वच्छ सरकार एवं एक अच्छा जनप्रतिनिधि का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वंय एवं अन्य लोगों को वोट की महत्वता को ध्यान में रखकर मताधिकार का प्रयोग करने के प्रेरित करें। National Voters Day

National Voters Day

ये भी पढ़िए … खेलों के माध्यम से भी किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक, मीडिया 11  एवं डीईओ 11 के बीच हुआ फ्रेंडशिप मैच

योग गुरू पद्म श्री भारत भूषण जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतन्त्र होने के नाते मताधिकार के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ जाती है अतः सभी लोग बढ-चढकर मताधिकार का प्रयोग करते हुए मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाने की कोशिश की है। National Voters Day

सभी मतदताओं को अनिवार्य मतदान करना चाहिए। स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने अभिभावकों को मताधिकार के लिए प्रेरित करें। मताधिकार की कीमत को समझें। इस बार संकल्प लें कि 80 प्रतिशत से अधिक मतदान अवश्य करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति जो जहाँ है अपनी भूमिका का जिम्मेदारी से निर्वहन करना है। मतदान करना आवश्यक है, जिम्मेदारी है, अनिवार्य रूप से मतदान करें। National Voters Day

National Voters Day

सम्बोधन के अंत में डीएम ने लोकतंत्र के प्रति निष्ठा जताने के लिए आमजन, धर्मगुरूओं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं, समाज के प्रबुद्धजनों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं बच्चों का आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में बताते हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझाया। राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। National Voters Day

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं। कार्यक्रम में पतंग बाजी प्रतियोगिता व ई.वी.एम डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया गया। विभिन्न स्कूल कॉलेज के बच्चों द्वारा कोरियोग्राफर रंजना नैब, पाइनवुड स्कूल की प्रिया बजाज के निर्देशन मे  अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया। नीर डांस एकेडमी के नन्हे बच्चे नीर टंडन ने डांस व नैशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलिया ने मतदाता जागरूकता स्पीच देकर खूब तालियां बटोरी। National Voters Day

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के अलावा चारों धर्मों के धर्मगुरु सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षकगण, पत्रकार बंधु एवं जनसमूह गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे। National Voters Day

Similar Posts