Swami Prasad Maurya

UP News : स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिले को दिखाए काले झंडे, कार पर स्याही-सभा में फेंका गया जूता

UP News : स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिले को दिखाए काले झंडे, कार पर स्याही-सभा में फेंका गया जूता

Published By Roshan Lal Saini

UP News : शुक्रवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को देख आगरा में हंगामा खड़ा हो गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने काफिला रोक कर जहां काले झंडे दिखाए बल्कि उसकी कार पर स्याही फेंक दी।

इतना ही नहीं डौकी में आयोजित स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में पहुंचे शख्स ने जूता भी फेंक कर मारा। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य बाल बाल बच गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जुटा फेंकने वाले युवक को दबोच लिया।

UP News

ये भी पढ़िए … MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत

आपको बता दें कि शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा गए हुए थे। जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी उत्तम सिंह निषाद के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जब मंच से संबोधन कर रहे थे तो इसी बीच गैदरिंग के बीच बैठे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी बृजेश भदौरिया ने उन पर जूता फेंक दिया। जूता माइक पर जाकर लगा जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य बाल बाल बच गए। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। UP News

ये भी देखिए …

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

इसके पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला फतेहाबाद पहुंचा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने आने की भनक हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को लग गई। बड़ी संख्या में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को बीच रास्ते में ही रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाए। इसके बाद उनकी गाड़ी पर स्याही फेंक दी और जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नौंक-झोँक भी हुई। नारेबाजी के साथ स्वामी  प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगना शुरू हो गए।ऐसे विरोध को देख स्वामी प्रसाद मौर्य वापस लौट गए। पुलिस ने किसी तरह  हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हो पा रहा था।UP News

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों  की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंक दी गई। स्थिती को काबू में करने के लिए पुलिस आगे आई तो महासभा के कार्यकर्ताओं से तीखी तकरार हो गई। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट, मनीष पंडित, सौरभ शर्मा, अंकित चौहान, बाबू भाई, मनीष कुमार, फतेहाबाद विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र महंत, राधेश्याम दास महाराज, शांति भाई, वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। UP News

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts