Loksabha Election : आन्दोलनों और विरोधी आवाज़ों को कुचलकर सत्ता में वापसी के सपने देख रही भाजपा ?

Loksabha Election

Loksabha Election : आन्दोलनों और विरोधी आवाज़ों को कुचलकर सत्ता में वापसी के सपने देख रही भाजपा ? Published By Special Desk News14Today.. Loksabha Election : इस बार लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग अप्रैल को होनी है और केंद्र की मोदी सरकार समेत पूरी भाजपा लॉबी 400 से ज़्यादा सीटें जीतने की उधेड़बुन में लगी है। लेकिन ऐसा लगता है कि ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा देकर भाजपा इतनी सीटों को जीतना नहीं, बल्कि छीनना चाहती है। वर्ना पूरे हिन्दुस्तान अलग-अलग तबक्ने के लोगों के इतने…