Saharanpur News
मामले की जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन

Saharanpur News : ग्राम पंचायतों में 8 करोड़ के गबन की जांच में 14 दोषी करार, रिकवरी के साथ होगी विभागीय कार्यवाई 

सहारनपुर : इन दिनों मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायतो में हुई गबन के मामले में सहायक विकास अधिकारी समेत 13 ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की है। मामले की जांच के बाद आरोपी अधिकारियों को रिकवरी नोटिस भेजा गया है। मंडलायुक्त के निर्देश पर सभी आरोपियों को 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।  आरोप है कि विकास खण्ड गंगोह इलाके के करीब 98 ग्राम पंचायतों में करीबन 8 करोड रूपये खातों से निकालकर गबन किया गया था। जिसकी शिकायत तत्कालीन मण्डलायुक्त को की गई थी।

Saharanpur News
मामले की जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन
ये भी पढ़िए … टेस्ट ड्राइव के बहाने दिन दहाड़े लूट ले गए कार, जांच में जुटा पुलिस विभाग 

आपको बता दें कि मई 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ था। इससे पहले ग्राम पंचायतों में प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया था। उस दौरान ग्राम पंचायतों में तीन माह के लिए प्रशासक नियुक्त किये गए थे। इसके लिए एडीओ, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशासक बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक़ गंगोह निवासी व्यक्ति ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि विकास खंड गंगोह इलाके 98 ग्राम पंचायतों में नियुक्त किये गए प्रशासकों ने विकास कार्यों के नाम करोड़ों का गबन किया है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  हीट-वेव से बचाने को ट्रैफिक सिग्नलों पर ग्रीन नेट लगवाये, महापौर ने सामाजिक, व्यापारिक संगठनों व उद्यमियों से की सहयोग की अपील

तत्कालीन मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त में  जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। जांच कमेटी ने जब विकास कार्यों से संबंधित अभिलेख मंगवाए तो प्रशासक अभिलेख उपलब्ध नहीं करा पाए। हद तो उस वक्त हो गई जब जांच समिति ने आरोपी अधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाह तो वे अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित भी नहीं हुए थे। जिसके चलते जांच समिति की ओर से उनको नोटिस जारी किये गए थे। Saharanpur News

ये भी देखिए …

करोड़ों के गबन मामले को मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने गंभीरता से लेते जांच आख्या तत्काल प्रस्तुत करने को कहा था। जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त के पास पहुंची तो वे भी हैरान रह गए। जांच रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी अधिकारियों ने 98 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर 8 करोड़ रूपये से ज्यादा का गबन किया हुआ पाया। जांच अधिकारी की अंतिम रिपोर्ट में सभी प्रशासक दोषी पाए गए। जिसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास व आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ को भी मामले की सुचना भेजी गई है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  शिवालिक पहाड़ियों में लगी आग, बुझाने के लिए छूट रहे पसीने, आफत में जीव-जंतुओं की जान

मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन ने बताया कि एडीओ समेत 14 लोगों पर गबन का आरोप लगा है। जांच में एडीओ प्रमोद कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी नीटू कुमार, योगेंद्र, विक्रांत, अमित कुमार, आकाश तोमर, विवेक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र, विकास, किरत सिंह, रविंद्र, प्रदीप, दीपक कुमार, जय प्रकाश के नाम शामिल हैं। अभी इस मामले की जांच जारी है, आगे की जांच में कई ओर नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल सभी दोषियों को 16 लकाह रूपये की रिकवरी का नोटिस भेजा गया है। गबन की गई सारी राशि की रिकवरी किये जाने के बाद दोषी प्रशासकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई भी जाएगी। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts