Loksabha Election

Loksabha Election : 31 मार्च को दिल्ली में होगी “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” महारैली, राहुल गांधी समेत INDIA के दिग्गज होंगे शामिल

Loksabha Election : 31 मार्च को दिल्ली में होगी “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” महारैली, राहुल गांधी समेत INDIA के दिग्गज होंगे शामिल

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election : सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है। आगामी 31 मार्च को AAP की INDIA गठबंधन के साथ विशाल महारैली का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मैदान में होने वाली इस महारैली में जहां INDIA गठबंधन के तमाम बड़े डीगज नेता पहुँच रहे हैं। प्रशासन ने 20 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश बना हुआ है वहीं इस रैली को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

Loksabha Election
फाइल फोटो

 

ये भी पढ़िए …  सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ रहा AAP का वोट बैंक, बीजेपी को हराने की तैयारी पूरी

आपको बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को AAP कीINDIA गठबंधन के साथ महारैली आयोजित की जा रही है। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा विपक्ष एक मंच पर आकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। जानकारी के मुताबिक़ महारैली को लेकर तीन स्तरीय योजना बनाई गई है। मंडल स्तर की लड़ाई के लिए 2600 पोलिंग स्टेशन पर टीम तैयार की गई है। Loksabha Election

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

AAP नेताओं के मुताबिक़ डोर टू डोर कैम्पेन की शुरुआत की गई है। विपक्ष का कहना है कि INDIA गठबंधन की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी विपक्ष को खत्म करने की पराकाष्ठा है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लोगों में नया आक्रोश है। पार्टी से जुड़े पुराने नेता में नया जोश आया है। इस महारैली में किसान, मजदूर संगठन शामिल होंगे। रैली की अनुमति का डर था, लेकिन पुलिस से बातचीत हुई है। साथ ही चुनाव आयोग को भी जानकारी दी गई है। Loksabha Election

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजा सन्देश, पत्नी सुनीता ने संदेश पढ़कर सुनाया

महारैली में 20 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंपई सौरेन, भगवंत मान, डेरेक ओब्रॉय, डीएमके, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीता राम येचुरी, डी राजा, दीपांकर और जी देवराजन रैली में शामिल होंगे। ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली का नारा होगा। Loksabha Election

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts