CM Kejriwal News

CM Kejriwal : जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजा सन्देश, पत्नी सुनीता ने संदेश पढ़कर सुनाया

CM Kejriwal : जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजा सन्देश, पत्नी सुनीता ने संदेश पढ़कर सुनाया

Published By Roshan Lal Saini

CM Kejriwal : शराब घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल को जेल भेजा गया है। सीएम केजरीवाल ने जेल की सलाखों के पीछे से दिल्ली और देश की जनता के लिए एक सन्देश भेजा है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश जनता तक पहुंचाया है। सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो के माध्यम से सन्देश सुनाते हुए कहा कि आपके चहेते सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से आप सभी के लिए यह संदेश भेजा है।

CM Kejriwal

ये भी पढ़िए …  पश्चमी उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर दशकों से नहीं जीत पाई कांग्रेस, INDIA गठबंधन से मिलेगी संजीवनी ?

इस संदेश में केजरीवाल ने कहा कि मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर रहूं या या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल और मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ है। अब तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ। CM Kejriwal

ये भी पढ़िए …  कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, क्या केंद्र की सत्ता में लौट पाएगी कांग्रेस ?

मुझे आप लोगों से बहुत प्यार मिला है। मैंने पिछली जन्म में कुछ बहुत अच्छे काम किए होंगे कि मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें फिर से मिलकर भारत को महान देश बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर 1 देश बनाना है।

भारत के अंदर और बाहर ऐसी कई खतरनाक शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है। और भारत में ही कई ऐसे लोग हैं और शक्तियां हैं, जो देशभक्त हैं, जो भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। हमें इन ताकतों के साथ जुड़ना है और इन्हें मजबूत बनाना है। CM Kejriwal

ये भी देखिये … जब पत्रकार ने कांग्रेस नेता से पूछा सवाल, भागते नजर आए कोंग्रेसी
ये भी पढ़िए …  “हाल-ए-विपक्ष 2024, यूपी में सपा के अलहदा कांग्रेस, रालोद और चंद्रशेखर आज़ाद की एएसपी कर सकते हैं गठबंधन”

दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगीं कि केजरीवाल तो अंदर चला गया, पता नहीं अब महीने का हजार रुपया मिलेगा या नहीं। मेरी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है, बहुत मजबूत है। बस एक विनती है कि मंदिर जाना और मेरे लिए भगवान से आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं, यही मेरी ताकत है। CM Kejriwal

आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से लोकसेवा और जनकल्याण का काम रुकना नहीं चाहिए। इस वजह से भाजपा वालों से नफरत नहीं करनी है। मैं जल्द लौटकर आऊंगा।

आपका अपना, अरविंद केजरीवाल

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts