gujjar and rajput community tussle in saharanpur

Gujjar And Rajput Community Tussle: सम्राट मिहिर भोज पर हक़ को लेकर गुर्जर-राजपूत समाज में टकराव, छावनी बना जिला सहारनपुर

gujjar and rajput community tussle in saharanpur : सम्राट मिहिर भोज पर हक़ को लेकर गुर्जर-राजपूत समाज में टकराव, छावनी बना जिला सहारनपुर

Published By Roshan Lal Saini

Gujjar And Rajput Community Tussle सहारनपुर : सम्राट मिहिर भोज पर हक जताने को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो समाज आमने सामने आ गए हैं। दोनों समाज के जिम्मेदार लोगों के बीच जहां जुबानी जंग छिड़ गई है वहीं सड़को पर उतर कर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। मिहिर भोज(Samarath Mihir Bhoj) को लेकर सोमवार की सुबह गुर्जर समाज के हजारों लोगों ने धारा 144 के बावजूद न सिर्फ गौरव यात्रा निकाली बल्कि नकुड़ रोड़ पर कब्जा कर लिया। जिससे फंदपुरी से नकुड़ तक नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। जबकि राजपूत समाज के लोगों ने गौरव यात्रा का विरोध करते हुए धरना स्थल पर हंगामा किया।

मामला दो जातियों के बीच इतना बढ़ गया कि जिला प्रशासन ने जिले भर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बिना अनुमति गौरव यात्रा निकालने वालों के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जहां गुर्जर समाज सम्राट मिहिर भोज को अपने समाज का पूर्वज बता रहे हैं वहीं ठाकुर समाज राजा मिहिर भोज को राजपूत समाज पूर्वज मनाते हैं।Gujjar And Rajput Community Tussle

 

gujjar and rajput community tussle in saharanpur
सहारनपुर में जाम लगाकर हंगामा करते ठाकुर समाज के लोगGujjar And Rajput Community Tussle: आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद की तहसील नकुड़ का इलाका गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। जिसके चलते गुर्जर समाज ने 29 मई यानी सोमवार को सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर गौरव यात्रा निकालने का आह्वान किया था। राजपूत समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज पर अपना हक जताते हुए गुर्जर गौरव यात्रा पर रोक लगाने की मांग की थी। मामला दो जातियों से जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन ने जिले भर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। जिलाधिकारी ने गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर गौरव यात्रा नही निकालने की अपील की थी। इतना ही नही जिले भर में धारा 144 लागू कर दी गई। बावजूद इसके हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग फंदपुरी में इकट्ठा हो गए। जहां से वे नारेबाजी करते हुए नकुड़ की गौरव यात्रा निकालने लगे। इस दौरान जिला प्रशासन ने गौरव यात्रा निकाल रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के आगे कुछ नही कर पाए। Gujjar And Rajput Community Tussle

 

gujjar and rajput community tussle in saharanpur

सहारनपुर के फंदपुरी में गौरव यात्रा निकालते गुर्जर समाज के लोग

 

Gujjar And Rajput Community Tussle: आलम यह था कि करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क पर गुर्जर समाज ने कब्जा कर लिया। जिससे नकुड़ रोड़ पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए पांच स्थानों पर बैरियर लगाए गए थे लेकिन गुर्जर समाज की भीड़ बैरियर को तोड़ते आगे बढ़ती चली गई। गुर्जर समाज का कहना है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर समाज के पूर्वज हैं। इस बात का इतिहास में भी जिक्र है। ठाकुर समाज मिहिर भोज पर जबरन अपना हक जता रहा है। गौरव यात्रा में गुर्जर समाज के सामाजिक लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। Gujjar And Rajput Community Tussle
gujjar and rajput community tussle in saharanpur

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

वहीं बिना अनुमति गुर्जर गौरव यात्रा निकालने पर राजपूत समाज में आक्रोश बना हुआ है। गुस्साए राजपूत समाज के हजारों लोग जिला मुख्यालय धरना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए गुर्जर समाज के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है सम्राट मिहिर भोज ठाकुर समाज से तालुक रखते हैं। यही वजह है कि मिहिर भोज उनके पूर्वज हैं। गुर्जर समाज के लोगों द्वारा मिहिर भोज पर अपना हक जताया जा रहा है। जबकि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गुर्जर समाज के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। gujjar and rajput community tussle

जिलाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि दो जातियों के बीच सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते गुर्जर समाज ने आज बिना अनुमति के सड़क पर उतर कर यात्रा निकाली है। हालांकि एक दिन पहले उन्होंने गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग कर यात्रा नहीं निकलने की अपील की थी। लेकिन युवाओ ने बड़ी संख्या मे पहुंच कर बिना अनुमति के गुर्जर गौरव यात्रा निकाल कर धारा 144 का उल्लंघन किया है। गुर्जर समाज की भीड़ को पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन हर जगह नए शख्स के नेतृत्व में भीड़ बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ती चली गई। वहीं  एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि सभी लोगों को चिन्हित कर कार्यवाई की जा रही है। gujjar and rajput community tussle

Similar Posts