Cold Wave Increases In North India

Cold Wave Increases In North India : हाल ए मौसम : शीत लहर से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, घरों दुबकने को मजबूर आमजन

Cold Wave Increases In North India : हाल ए मौसम : शीत लहर से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, घरों दुबकने को मजबूर आमजन

Published By Roshan Lal Saini

Cold Wave Increases In North India : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर भारी बर्फबारी और उससे छनकर आ रहीं ठंडी हवाओं से पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ गई है। भीषण शीतलहर के बीच घने कोहरे की चादर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने अभी दो से तीन दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई है। प्रयागराज व वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है और अगर उत्तर पश्चिम भारत इसकी चपेट में आया तो ठंड का और बढ़ना तय है।

Cold Wave Increases In North India

ये भी पढ़िए … खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के खिलाफ लिया एक्शन, अध्यक्ष के देरी से निलंबन पर उठे सवाल

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में मंगलवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन घोषित किया। लेकिन बुधवार को लोगों ने और ज्यादा गलन महसूस की। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान शून्य तक लुढ़कने की होड़ लगाए है।

देश के 31 इलाकों में सबसे ज्यादा खतरनाक चल रही हवा
हवा की दशाओं में आए बदलाव के कारण राजधानी की वायु बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी है। सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। बादल छाये रहने से दोपहर में धूप नहीं खिली। ऐसे में 31 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा चार इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रहा। दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। Cold Wave Increases In North India
ये भी देखिये… विकास त्यागी का बड़ा बयान दारुल उलूम से निकलेंगे सिर्फ आतंकी

यूपी में अलीगढ़ सबसे सर्द
न्यूनतम 5.4 डिग्री व अिधकतम 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अलीगढ़ यूपी में सबसे सर्द रहा। इसके बाद बुलंदशहर में अधिकतम 11.5 और न्यूनतम 6.2, गौतमबुद्ध नगर में अधिकतम 12.5 व न्यूनतम 6.2 व आगरा में अिधकतम 12.9 व न्यूनतम 6.2 डिग्री तापमान रहा। Cold Wave Increases In North India

बर्फीली हवा ने दिल्ली में बढ़ाई ठिठुरन
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहां से आने वाली सर्द हवा दिन का तापमान भी ठंडा कर रही है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा। सुबह से ही कोहरा छाया रहा। आसमान में बादल छाए रहे, इससे धूप भी अच्छे से नहीं खिली। रात को यह स्थिति और बिगड़ गई। दृश्यता घटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। Cold Wave Increases In North India

Cold Wave Increases In North India
नेहरू नगर रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, 31 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। इसमें नेहरू नगर का सर्वाधिक वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 393 रहा, जो कि बेहद खराब श्रेणी है। द्वारका सेक्टर-आठ में 384, शादीपुर में 377, मुंडका में 374, आरकेपुरम व पंजाबी बाग में 368 और ओखला फेज-दो में 365 सूचकांक दर्ज किया गया। साथ ही, चार इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। इनमें अलीपुर में 294, दिलशाद गार्डन में 276, लोधी रोड में 275 और डीटीयू में 246 एक्यूआई दर्ज किया गया। Cold Wave Increases In North India
घने कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हलाकान
घने कोहरे ने रेलगाड़ियों की चाल बिगाड़ दी है। घने कोहरे की वजह से ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें छह से आठ घंटे की देरी से चल रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को 75 से अधिक ट्रेनों की चाल सुस्त रही। उत्तर भारत में पड़ने वाली कड़ाके की शीतलहर से रेलयात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेनों का घंटों इंतजार करते नजर आए। बुधवार सुबह से शुरू हुई ट्रेनों की लेटलतीफी देर रात तक बनी रही। लंबी दूरी की चेन्नई-नई दिल्ली दुरंतो आठ घंटे से अधिक देरी से गंतव्य तक पहुंची तो अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस सात घंटे लेट हुई। Cold Wave Increases In North India
Cold Wave Increases In North India
ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया
रेलवे ने परिचालन कारनों से कई ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 15656 माता वैष्णो देवी-कामाख्या एक्सप्रेस 10 जनवरी से परिवर्तित समय से चलेगी। सात जनवरी से ट्रेन संख्या 12752 जम्मूतवी नांदेड एक्सप्रेस तो आठ जनवरी से ट्रेन संख्या 19028 जम्मूतवी-बांद्रा एक्सप्रेस भी परिवर्तित समय से चलेगी। सात जनवरी से ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, पांच जनवरी से अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया गया है। ऐसे में ट्रेन की समय सारिणी देखकर ही यात्री घर से निकलें। Cold Wave Increases In North India
इसी तरह पतालकोट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, अजमेर-कटरा एक्सप्रेस छह-छह घंटे की देरी से चली। इसके अलावा बनारस-नई दिल्ली, कटिहार-अमृतसर, चेन्नई-नई दिल्ली, रीवा एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली,भागलपुर-आनंद विहार, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली समेत लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां तीन से चार घंटे की देरी से गंतव्य स्थान पर पहुंची। दक्षिण भारत ही नहीं उत्तर भारत से नई दिल्ली आने वाली सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय-सारणी से नहीं चल पा रही है। Cold Wave Increases In North India
Cold Wave Increases In North India
आया नगर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह अन्य इलाकों से सबसे ठंडा दर्ज रहा। लोदी रोड व जाफरपुर में 6.4 और रिज इलाके में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान आया नगर में 16.4, पालम में 15.0, पीतमपुरा में 14.7, लोदी रोड में 14.6 व नरेला में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में दोपहर में भी ठंड का अहसास बढ़ गया है। सुबह कोहरा अधिक होने से स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है। Cold Wave Increases In North India

आईजीआई एयरपोर्ट समेत दिल्ली के दूसरे कई इलाकों सफदरजंग में दृश्यता 500 मीटर और पालम में 600 मीटर दर्ज की गई। इस दौरान हवा उत्तर पश्चिम व उत्तर दिशा की ओर से चली। हवा की गति पांच से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। प्रादेशिक मौसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी राजधानी में ठिठुरन बढ़ा रही है। बृहस्पतिवार को पारा लुढ़केगा, इस दौरान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आसमान साफ रहेगा और सुबह हल्के से मध्यम स्तर पर कोहरा छा सकता है। Cold Wave Increases In North India

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसतन पांच से दस किमी प्रति घंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर से चली। वहीं, बृहस्पतिवार को हवा उत्तर से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार से दस किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। शुक्रवार को हवा उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा से चल सकती है। गति चार से दस किमी रहने के आसार हैं। शनिवार को हवा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति छह से दस किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि रविवार से स्थिति सुधर सकती है। Cold Wave Increases In North India

216 रहा गाजियाबाद का एक्यूआई : सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गाजियाबाद का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 216 रहा। यह खराब श्रेणी है। फरीदाबाद में 320, ग्रेनो 289, गुरुग्राम में 284 और नोएडा में 271 एक्यूआई दर्ज किया गया। Cold Wave Increases In North India

Similar Posts