Bike Riding Miscreants Shot Young Man : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गोली मारकर हमलावर हुए फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप Published By Anil Katariya Bike Riding Miscreants Shot Young Man सहारनपुर : एक ओर जहां यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाने के दावे कर रही है वहीं बेख़ौफ़ अपराधी न सिर्फ पुलिस के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव सकलापुरी का है जहां रात के वक्त टहलने निकले…