Moradabad News

Moradabad News : मुरादाबाद में बोले राहुल गांधी “मोदी-शाह की ED-CBI से नहीं डरते हम” 

Moradabad News : मुरादाबाद में बोले राहुल गांधी “मोदी-शाह की ED-CBI से नहीं डरते हम”

Published By Roshan Lal Saini

Moradabad News : राहुल गांधी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के समापन पर मुरादाबाद जिले के कस्बा संभल में बोल रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ मोदी सरकार पर भड़ास निकाली बल्कि अंबानी-अडानी और ED-CBI पर भी गरजते नजर आये हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि “प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जनता का ध्यान बांटकर जनता की जेब कटवा रहे हैं। जनता की जेब का सारा का सारा पैसा अडानी-अंबानी की तिजोरी में जा रहा है। अगर कोई विपक्षी दल उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उन्हें मोदी और अमित शाह ईडी और सीबीआइ का डर दिखाकर मुंह बंद कराने का प्रयास करते हैं। मैं नफरत की दुकान बंद करने के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर निकला हूं।”

Moradabad News

ये भी पढ़िए …  आगरा में एक मंच पर दिखी युवा जोड़ी, राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में शामिल हुए अखिलेश यादव 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान भाई-बहन दोनों ने भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खूब भड़ास निकाली। “भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “मैं नफरत की दुकान बंद करने के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर निकला हूं। मोदी-शाह की ईडी-सीबीआइ से नहीं डरता हूं। देश की 90 प्रतिशत आबादी की भागेदारी की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इसीलिए जातीय जनगणना कराने की मांग करता हूं।” Moradabad News

राहुल गांधी बोले कि “किसी की भी जेब काटने के लिए ध्यान भटकाना पड़ता है, मोदीजी यही कर रहें हैं। कभी बालीवुड की बात करते हैं, तो कभी कुछ और कहने लगते हैं। इसी का फायदा उठाकर अडानी-अंबानी देश को लूट रहे हैं। हवाई अड्डों पर मोदी के दोस्तों का कब्जा है। हिमाचल के सेब की खेती भी इन्हीं लोगों के हवाले कर दी गई। अडानी को हथियार को ठेका दे दिया गया।” Moradabad News

Moradabad News

ये भी पढ़िए … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि “एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाया जा रहा है। कोई नेता बोलता है तो पीछे अमित शाह डंडा लेकर खड़े रहते हैं। उनको ईडी और सीबीआइ से डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 50 प्रतिशत पिछड़े हैं। 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक, 15 प्रतिशत दलित, आठ प्रतिशत आदिवासी समाज की आबादी है। दो प्रतिशत अन्य शोषित समाज के लोगों को जोड़ लें। इस तरह करीब 90 प्रतिशत लोगों की कहीं भागीदारी ही नहीं है।” Moradabad News

ये भी देखिये …

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

“देश की सबसे बड़ी कंपनियों के मालिकों में से एक भी इस आबादी से नहीं है। न्यायालयों एवं सरकार की अन्य बड़ी संस्थाओं में इनमें से कोई नहीं है। मीडिया में भी इस आबादी की भागेदारी दिखाई नहीं देती। हां, मनरेगा के मजदूरों की सूची में इनकी भागेदारी होती है। भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए जातीय जनगणना कराए जाने की आवश्यकता है। इससे पता लग जाएगा कि कौन कितना है।” Moradabad News

“इसी से भागेदारी तय होगी। राहुल गांधी ने कहा कि कन्या कुमार से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर आम आदमी के साथ रहकर चला हूं। हमने नफरत को मिटाने के लिए मोहब्बत की दुकान खोली है। भाई को भाई से गले मिलाना है। नफरत से नफरत को नहीं मिटाया जा सकता। बंद करने के लिए मोहब्बत का पैगाम देना है।” Moradabad News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts