Major Action Drug Administration Department

 Major Action Drug Administration Department : औषधि प्रशासन विभाग की बड़ी कार्यवाई, सहारनपुर समेत 3 जिलों के 145 ड्रग लाइसेंस निलंबित, 8 निरस्त

 Major Action Drug Administration Department : औषधि प्रशासन विभाग की बड़ी कार्यवाई, सहारनपुर समेत 3 जिलों के 145 ड्रग लाइसेंस निलंबित, 8 निरस्त

Published By Roshan Lal Saini

Major Action Drug Administration Department सहारनपुर : सहारनपुर मंडल में औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्यवाई की है। औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अनियमितता पाए जाने पर सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। औषधि विभाग ने तीनों जिलों में 145 ड्रग लाइसेंस निलंबित किए हैं जबकि आठ लाइसेंस निरस्तकिए गए। दवाओं के बिल, रखरखाव, क्रय-विक्रय में अनियमितता मिलने पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाई की है। जिसके बाद दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई कारोबारी कार्यवाई के डर से दुकाने बंद करके इधर उधर हो गए। निरीक्षण में 389 दवाओं के नमूनो की जांच की गई। जांच में इनमें से एक दवा जांच में नकली मिली। वहीं 17 दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतरी।

Major Action Drug Administration Department

 

ये भी पढ़िए … बेची जा रही हैं नजूल की सम्पत्तियां, भूमाफियाओं के साथ हो रही बंदरबांट

आपको बता दें कि सहारनपुर औषधि विभाग ने नकली एवं घटिया दवाइयों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में तीन हजार से ज्यादा होलसेल और रिटेल मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। औषधि प्रशासन विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर इन मेडिकल स्टोरों पर दवाओं के रखरखाव, क्रय विक्रय, दवा एक्सपायरी सहित अन्य जांच करता है। जांच में कई बार मेडिकल स्टोरों पर भारी अनियमितता पाई जाती है। औषधि प्रशासन विभाग की मंडलीय रिपोर्ट पर गौर करें तो अप्रैल से लेकर नवंबर तक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में औषधि निरीक्षकों ने फैक्टरी, ब्लड बैंक केंद्र सहित 279 मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण किए। इस दौरान 389 दवाओं के सैंपल हुए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने पर एक दवा का सैंपल नकली पाया गया, जबकि 17 सैंपल मानकों के विपरीत पाए गए। Major Action Drug Administration Department

ये भी देखिये …  SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर

सहारनपुर जिले में करीब 111 मेडिकल स्टोरों का निरिक्षण किया गया। जहां से 149 दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इस दौरान 5 दुकानें मानकों के विपरीत पाई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद 8 लाइसेंस निरस्त किये गए जबकि 51 लाइसेंसों को निलंबित किया गया। Major Action Drug Administration Department

ये भी पढ़िए …  चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं जनपद मुजफ्फरनगर जिले की बात करें तो 85 दुकानों का निरिक्षण किया। सभी दुकानों से 104 दवाओं के नमूने लेकर लैब भेजे गए थे। जबकि निरिक्षण में 7 दुकानों पर अनियमितता पाई गई। जिसक चलते 33 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गए। अगर जनपद शामली की बात करें तो औषधि विभाग ने 83 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। सभी दुकानों से 134 दवाओं के सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए। मानकों के विपरीत एवं अनियमितता मिलने पर 61 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये हैं। Major Action Drug Administration Department

औषधि विभाग के सहायक आयुक्त दीपक शर्मा ने बताया कि सहारनपुर मंडल में औषधि निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कुल 145 ड्रग लाइसेंस निलंबित हुए हैं। वहीं 8 दुकानों के लाइसेंस निरस्त भी किए गए। यह कार्रवाई भारी अनियमितता पाए जाने पर अप्रैल से नवंबर के बीच की गई है। 17 दवाइयां ऐसी मिली, जो मानक पर खरी नहीं उतरी। Major Action Drug Administration Department

ये भी पढ़िए …  कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल

 

Similar Posts