LPG Gas Prices Reduced Before New Year

LPG Gas Prices Reduced Before New Year : नए साल से पहले घटाए गए LPG गैस के दाम, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

LPG Gas Prices Reduced Before New Year : नए साल से पहले घटाए गए LPG गैस के दाम, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

Published By Anil Katariya

LPG Gas Prices Reduced Before New Year : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले LPG गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। नए साल से पहले गैस उपभोक्ताओं को जहां थोड़ी राहत मिली है वहीं अचानक एलपीजी के दामों में कटौती करने पर सवाल उठाने लगे हैं। कुछ लोग इसको 2024 के लोकसभा चुनाव जोड़कर चल रे हैं तो कुछ नए साल का तोहफा मान रहे हैं। यह कटौती केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है। जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रखे गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों OMCs ने 19kg कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की। कम्पनी ने प्रति सिलेंडर 39.50 रुपये कम किये हैं। कंपनियों द्वारा तय की गई कीमत आज यानि 22 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।

ये भी पढ़िए … नहीं बख्से जाएंगे मिलावट खोर, आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दास्त :- सभापति विधान परिषद

LPG Gas Prices Reduced Before New Year

 

आपको बता दें कि आज से दिल्ली में Indane कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 रुपये का हो गया है जबकि पहले यह सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकता की बात करें तो यहां 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1908 रूपये बिक रहा सिलेंडर आज से 1868.50 रुपये मिलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत घटाने बाद 1710 रुपये ली जायेगी। जबकि चेन्नई में भी 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है यहां के उपभोक्ता 1929 रुपये कॉमर्शियल सिलेंडर खरीद सकेंगे। LPG Gas Prices Reduced Before New Year

LPG Gas Prices Reduced Before New Year

ये भी पढ़िए …  अब नहीं बनेंगे संसद में दर्शक दीर्घा के पास, CRPF और CISF के हाथो में रहेगी संसद की सुरक्षा

ऐसे में अगर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो फिलहाल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं आया है। समूचे देश में घरेलू सिलेंडर दाम स्थिर बने हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने 30 अगस्त 2023 को घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की थी। प्रति सिलेंडर 200 रुपये की घटाए गए थे। जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबैक 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 903 रुपये में मिल रहा है। LPG Gas Prices Reduced Before New Year

ये भी देखिये …

गौरतलब है कि 1 दिसंबर को भी 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया था। उस वक्त 21 रूपये प्रति सिलेंडर इजाफा किया गया था। जबकि उससे कुछ पहले ही 16 नवंबर को 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 57 रुपये प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी। 21 रूपये बढ़ने के बाद अब 39 रूपये 50 पैसे घटाए गए हैं। जिससे कॉमर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं को थोड़ी से राहत मिलने का काम हुआ है। LPG Gas Prices Reduced Before New Year

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts