California Fly In Community Har Ghar Me Airplane

California Fly Har Ghar Me Airplane : इस गांव में हर घर के बाहर कार की जगह खड़े हैं जहाज, इन जहाज़ों का बाइक-कार की तरह करते हैं इस्तेमाल

California Fly Har Ghar Me Airplane : इस गांव में हर घर के बाहर कार की जगह खड़े हैं जहाज, इन जहाज़ों का बाइक-कार की तरह करते हैं इस्तेमाल

Published By Roshan Lal Saini

California Fly Har Ghar Me Airplane : कहते हैं कि हर गांव की अलग खासियत होती है चाहे उस गांव के हर घर से सरकारी नौकरी पर हो या फिर हर घर से आईएएस/आईपीएस अधिकारी हो। लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया का एक गांव ऐसा भी है जिसकी खासियत जानकार हर कोई दांत तले ऊँगली दबाने को मजबूर है। जिस तरह भारत या अन्य देशो के कुछ गांवों में लग्जरी कारें देखने को मिलती है ठीक उसी तरह कैलिफोर्निया के इस गांव के हर घर में हवाई जहाज खड़े हैं। यह खबर आपको अटपटी जरूर लग रही होगी लेकिन हकीकत यही है कि इस गांव की गलियों में हर घर के बाहर एयरक्राफ्ट खड़ा है। ये एयरक्राफ्ट महज शोपीस नहीं नहीं बल्कि चालु कंडीशन में हैं। इस गांव के ग्रामीण छोटे से छोटे काम के लिए जाने के लिए भी इन जहाजों को लेकर उड़ान भर लेते हैं। इसके लिए बाकायदा गांव से एयरपोर्ट तक हवाई पट्टी की तरह छोड़ी सड़क बनाई गई है।

California Fly In Community Har Ghar Me Airplane

ये भी पढ़िए … स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, बोले हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर-नीच-अधम, देवी-देवताओं का भी किया अपमान

ये भी देखिये…

यूँ तो हर घर के सामने जग्जरी और महंगी कारें मिलना आम बात हो गई है लेकिन गांव के हर घर में एयरक्राफ्ट खड़े होना वाकई में हैरत वाली बात है। जिंदगी की भागदौड़ में व्यक्ति को कहीं भी जाना हो अपनी कार या बाइक लेकर चल देता है लेकिन कैलिफोर्निया के इस गांव के ग्रामीण हवाई जहाज से नीचे बात नहीं करते हैं। और करें भी क्यों उनके घर में उनका अपना निजी एयरक्राफट जो खड़ा हुआ है। कैलिफोर्निया के इस गांव के ग्रामीणों के पास कार बाइक नहीं बल्कि सीधा हवाई जहाज है। उनके लिए जहाज उड़ाना हम भारतीयों की तरह उतना ही सामान्य है जितना हमारे लिए कार बाइक सड़क पर चलाना है। जानकारी के मुताबिक़ यहां के ग्रामीणों को अगर छोटे से काम के लिए भी कहीं जाना हो तो ये लोग अपने निजी एयरक्राफ्ट से चलते हैं। California Fly Har Ghar Me Airplane
California Fly In Community Har Ghar Me Airplane

California Fly In Community Har Ghar Me Airplane

जानकारी के मुताबिक़ कैलिफोर्निया के इस गांव समेत अमेरिका में इस तरह के करीब 610 एयर पार्क हैं। जहां के निवासियों के पास अपने निजी हवाई जहाज (AIRCRAFT) हैं। ये लोग वीकेंड में शनिवार की सुबह इकट्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं। बताया जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो एयरफील्ड बनाये गए थे उनमे किसी तरह की कोई तबदीली नहीं की गई। जिसके चलते बाद में उन एयरफील्ड को ही रेसिडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया। जहां केवल अमेरिकी सेना से रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं। दरअसल, सन 1946 में अमेरिका के पास कुल 4 लाख पायलट थे। इन पॉयलट ने एयरपार्कों में रहना शुरू कर दिया था। जबकि 1963 में Cameron Park बनाया गया था। Cameron Park में वर्तमान में कुल 124 घर हैं। यहां की सड़कों के नाम और स्ट्रीट साइन भी एयरक्राफ्ट फ्रेंडली बनाये गए हैं। खास बात ये है इस गाँव में सभी लोग पॉयलट है लिहाजा अपने प्लेन की देखभाल और परेशानी को भी खुद ठीक कर लेते हैं। California Fly Har Ghar Me Airplane

Similar Posts