सहारनपुर : सहारनपुर अदालत ने एक मामले भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं। इनके अलावा 14 साल पुराने इस मामले में कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को लेकर सहारनपुर की एसीजेएम-तीन (MP/MLA) में 24 मई को सुनवाई होगी। नरेश टिकैत पर आरोप है कि बिना अनुमति सम्मेलन और जाम लगाने का आरोप है। ये भी पढ़िए … घर बैठे खुद करिये अपने घर के पानी की जांच, नगर निगम ने जारी किया पानी में मिश्रित किये…