Saharanpur News

Saharanpur News : बाइक से रेल का इंजन खींचते युवक का वीडियो वायरल, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार 

सहारनपुर : आधुनिकता के दौर में जहां आज का युवाों ने मोबाइल और इंटरनेट को मनोरंजन का साधन बना लिया है वहीं फेसबुक-इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में कानून हाथ में लेने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। ताज़ा मामला फतवों की नगरी देवबंद का है जहां एक युवक ने बाइक से ट्रेन की पटरी पर खड़े इंजन को खींचने का प्रयास किया है।

युवक ने इंस्टाग्राम पर डालने के लिए बाकायदा इसका वीडियो भी शूट कराया। इतना ही नहीं युवक ने बाइक से इंजन खींचने का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया। युवक का यह वीडियो सामने आया तो पुलिस अधिकारीयों के भी होश उड़ गए। आनन फानन में बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Saharanpur News
ये भी पढ़िए …  इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने से रोका तो पत्नी ने कर लिया सुसाइड, पति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
आपको बता दें कि थाना देवबंद के इलाके के गांव मंझोल जबरदस्तपुर के रहने वाले 20 वर्षीय विपिन उर्फ पंकज कुमार ने 4 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का है। युवक देवबंद-रुड़की रेल मार्ग पर खड़े रेल के एक इंजन में रस्सी बांधकर बाइक से खींचते दिखाई दे रहा है। 21 सेकेंड के इस वीडियो में युवक न सिर्फ इंजन को बाइक से खींचने का प्रयास कर रहा है बल्कि बाइक से स्टंट कर रहा है। बाइक से रेल का भारी भरकम इंजन खींचते हुए युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। युवक ने इंजन को रस्सी से बांधकर रखा है। बाइक का आगे का पहिया उठा हुआ है। Saharanpur News
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट करते हुए यूजर्स पंकज नाम के इस युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। यूजर्स का कहना है कि ऐसा करने से ना सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि गंभीर हादसा भी हो सकता है। जिसके बाद मुजफ्फरनगर की आरपीएफ ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। Saharanpur News

Similar Posts