Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses : नगर निगम ने पांच रोडवेज बसों को किया जब्त, 20 हजार जुर्माना लगाया 

Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses : नगर निगम ने पांच रोडवेज बसों को किया जब्त, 20 हजार जुर्माना लगाया

Report By Ankur Saini

Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses सहारनपुर : स्मार्ट सिटी सहारनपुर लगने वाले जाम को लेकर नगर निगम एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है। मंगलवार को महापौर अजय सिंह के निर्देशानुसार सड़क पर बेवजह खड़े वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। निगम अधिकारियों ने जहां पांच बसों को जब्त किया है वहीं रोडवेज पर 20 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक़ सड़क पर कहीं भी लावारिस हालत में खडे़ वाहनों को बुधवार से नगर निगम जब्त करेगा और वाहन स्वामियों पर जुर्माना भी लगायेगा।

Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

ये भी पढ़िए …  नगर निगम में लगा एक दिवसीय ऑर्गेनिक बाजार, नगरायुक्त बोली गौशाला उत्पाद की बिक्री व पौधों के लिए नर्सरी हो विकसित

आपको बता दें कि इन दिनों स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लोग जाम के झमेले से जूझ रहे हैं। सभी मुख्य मार्गों पर हलके भारी वाहनों से जाम लगा रहता है। जिसके चलते नगर निगम अधिकारियों ने जाम के इस झमेले से निजात दिलाने के लिए अनोखा अभिआन चलाया है। मंगलवार को पहली कार्यवाई में निगम अधिकारियों ने यातायात में बाधक बन रही पांच रोडवेज बसों को आज नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया। रोडवेज पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

ये भी देखिये …


ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

सड़कों पर इधर-उधर मनमर्जी से लोगों द्वारा खडे़ किये गए वाहन शहर की यातायात व्यवस्था में लगातार बाधक बन रहे हैं। बुधवार से ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सड़क पर लावारिस हालत में खडे़ वाहनों को नगर निगम द्वारा न केवल जब्त किया जायेगा बल्कि उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त ने इस सम्बंध में आज अधिकारियोें को आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बुधवार से यह अभियान शुरु किया जायेगा। Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

ये भी पढ़िए … बड़ी नहर घाट पर मनाया जाएगा छठ पूजा, महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा पर निगम दे रहा खास ध्यान

उधर नगरायुक्त ग़जल भारद्वाज के आदेश पर नगर निगम अधिकारियों ने रेलवे रोड पर सड़क पर खड़ी पंाच रोडवेज बसों को आज जब्त कर लिया। रेलवे रोड पर हर रोज रोडवेज बसों के भारी संख्या में खडे़ होने के कारण यातायात अवरुद्ध रहता था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिवराज सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, प्यार सिंह, जगपाल, रणदीप व विक्रम आदि मौजूद रहे। Municipal Corporation Seized 5 Roadways Buses

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts