अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया जाएगा सम्मान – ढांडा

चंडीगढ़, 4 मार्च। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हरियाणवी प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

       महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों को लेकर गठित कमेटी की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ‘श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार‘ हासिल करने वाली महिला को 5 लाख रुपये की राशि, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा, सांस्कृतिक, गायन, कला, चिकित्सा, समाज कल्याण, जागृति जागरण, सशक्तिकरण, खेल, पर्वतारोहण समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार सहित अन्य श्रेणियों के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिसमें इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड, एएनएम/नर्सिस/एमपीडब्ल्यू श्रेणी में पुरस्कार, महिला खिलाडी पुरस्कार, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी, नोमिनी आॅफ स्त्री शक्ति पुरस्कार, महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी अवॉर्ड दिया जाएगा जिसके लिए विभाग की तरफ से आवेदन करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स के साक्षात्कार भी लिए गए।

बैठक में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *