YouTuber Manish Kashyap Released From Jail : 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, समर्थकों में जश्न का माहौल

 YouTuber Manish Kashyap Released From Jail : 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, समर्थकों में जश्न का माहौल

Published By Anil Katariya

YouTuber Manish Kashyap Released From Jail पटना : तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ हिंसा का कथित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज शनिवार को रिहाई हो गई। पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था। पटना बेऊर में रिहाई के लिए आवश्यक कागजात मिल जाने के बाद शनिवार दोपहर 12: 15 बजे मनीष कश्यप जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया। बेऊर जेल के बाहर बड़ी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी।

ये भी पढ़िए …  सहारनपुर में मकान की छत पर चढ़ गए गाय और सांड, अखिलेश यादव ने अर्थव्यवस्था को लेकर कर दिया सवाल

YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

आपको बता दें कि बिहार के प्रसिद्द यूट्यूबरमनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में 7 और तमिलनाडु में 6 मुकदमे दर्ज हैं। करीब 9 महीने पहले तमिलनाडु सरकार NSA ( रासुका ) के तहत के कार्यवाई करते हुए जेल भेजा था। सरकार के खिलाफ यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में इन्साफ की गुहार लगाईं थी। जहां सुनवाई के दौरान तमाम दलीलों और बहस के बाद मनीष को बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मनीष कश्यप की रिहाई होने की संभावना थी। लेकिन कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कल रिहाई टल गई और आज दोपहर मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया। YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

ये भी पढ़िए …  सर्दी में इन जनपदों में नहीं खरीदे कंबल, जिला अधिकारियों पर गाज गिरना तय, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

शुक्रवार को जैसे ही यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की खबर मिली तो प्रशंसकों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई। मनीष के समर्थक शनिवार की सुबह ही बेऊर जेल के बाहर पहुँच गए। जेल के बाहर मनीष के फैनस और शुभचिंतको का तांता लग गया। मनीष कश्यप के जेल से बाहर आने पर उनके प्रशंसक बहुत खुश हैं। समर्थकों ने जेल से बाहर आते ही मनीष का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मनीष कश्यप एक खुले वाहन में बैठ कर काफिले के साथ निकले। मनीष की रिहाई को लेकर जहां परिजनो में ख़ुशी माहौल देखने को मिला वहीं विभिन्न जिलों से आए उनके समर्थक मनीष कश्यप से हाथ मिलाने और माला पहनाने को लेकर बेताब दिखे। YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

मनीष कश्यप ने जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि “वे डरने वाले नहीं हैं। कुछ लोग यह समझ रहे होंगे कि वे डर कर पत्रकारिता छोड़ देंगे, तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कलम के सिपाही किसी से डरते नहीं हैं, किसी का मर्डर या चोरी नहीं की हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया। काला पानी की सजा दी गई, तमिलनाडु जेल भेज दिया गया, ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे किसी आतंकवादी के साथ की जाती हैं।” YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

मनीष कश्यप ने कहा कि “जेल से बाहर निकलने पर वे सबसे पहले अपनी मां से मिलने अपने गांव जाएंगे। इसके बाद अपनी बीमार नानी से मिलने जाएंगे। जिनको बिहार में इलाज नहीं होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। मनीष नानी को फोर्थ स्टेज का कैंसर हुआ है। लेकिन उनके जेल जाने के कारण इलाज बाधित हो गया, अभी वे घर में ही हैं, पता नहीं बच पाएंगी या नहीं। YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

गौरतलब है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए। फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में फैलाने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने मनीष के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद मनीष कश्यप पर लगातार शिकंजा कसता गया था। YouTuber Manish Kashyap Released From Jail

 

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts