UP Nikay Chunav No Ticket No life : बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से हताश युवा नेता ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

UP Nikay Chunav No Ticket No life : बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से हताश युवा नेता ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

Publish By Roshan Lal Saini

UP Nikay Chunav No Ticket No life : शामली : एक ओर जहां यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने पर समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं जनपद शामली के कस्बा कांधला में टिकट नहीं मिलने से हताश भाजपा पिछड़ा मोर्चा (OBC) के नेता दीपक सैनी ने जहर का सेवन कर लिया। जिससे इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई है।  मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ वहीं मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट के लिए दिया है।

मृतक दीपक सैनी फाइल फोटो

परिजनों का आरोप है कि पार्टी नेताओं ने दीपक सैनी को  कांधला के वार्ड नंबर एक से सभासद का टिकट देने का पक्का आश्वासन दिया हुआ था लेकिन एन वक्त पर उसका टिकट काट कर किसी और को दे दिया। जिसके चलते दीपक ने जहर (POISON) खाकर आत्महत्या की है। मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने भाजपा प्रत्याशी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के कांधला नगर पालिका क्षेत्र का है। जहां भाजपा (BJP) के युवा नेता दीपक सैनी नगर पालिका परिषद कांधला से अध्यक्ष पद और वार्ड संख्या 1 से सभासद का टिकट मांग रहे थे। दीपक सैनी काफी समय से भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे थे। इससे पहले वह बजरंग दल (BAJRANG DAL) में रहे हैं। रविवार को जब पहले तो भाजपा के पालिका अध्यक्ष पदों की सूची आई, जिसमें उनका नाम नहीं था।

ये भी पढ़े… 

STUDENT THROWN FROM ROOF : घर में घुसे युवकों ने छात्रा को दो मंजिल से फेंका , हायर सेंटर रेफर , एक आरोपी गिरफ्तार

उसके कुछ ही समय के बाद जब वार्ड सभासदों की सूची आई, तो उस सूची से भी दीपक सैनी का नाम नदारद मिला। जिससे नाराज दीपक काफी आहत हुआ और उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में पहले तो उनको स्थानीय अस्पताल में ले गए, लेकिन गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर (HAYER CENTER) रेफर कर दिया गया। जहां मेरठ के एक हायर सेंटर में भाजपा नेता की उपचार के दौरान मौत हो गई।

भाजपा नेता दीपक सैनी के परिजनों ने स्थानीय भाजपा नेता व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी नरेश सैनी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। दीपक सैनी एक युवा और कट्टर भाजपावादी चेहरे के रूप में पहचान बनाए हुए थे। फिलहाल भाजपा नेता का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है। जहां पर भारी भीड़ मौजूद है। UP Nikay Chunav No Ticket No life

ये भी पढ़े…

 

 

Similar Posts