Triple Talaq in Agra

Triple Talaq in Agra : दहेज़ में कार नहीं मिली तो दहेज लोभी दूल्हे ने विदाई से पहले दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस  

Triple Talaq in Agra : दहेज़ में कार नहीं मिली तो दहेज लोभी दूल्हे ने विदाई से पहले दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Published By Roshan Lal Saini

Triple Talaq in Agra आगरा : यूँ तो केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहु बेटियों को बचाने के दावे कर रही है बावजूद इसके दहेज़ लोभी दरिंदे न सिर्फ बहु बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे बल्कि मोदी सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के  जनपद आगरा का है जहां दहेज़ में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभी दूल्हे ने निकाह के दो घण्टे बाद ही तीन तलाक दे दिया और बारात लेकर वापस चला गया। हालांकि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के हाथ पाँव जोड़े, परिवार की इज्जत की दुहाई दी लेकिन दहेज़ लालचियों का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने थाना ताजगंज में तहरीर देकर आरोपी दूल्हे और ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। वहीं तीन तलाक के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Triple Talaq in Agra

आपको बता दें कि बुधवार की रात में महानगर आगरा के मोहल्ला ढोलीखार मंटोला के रहने वाले कामरान की दो बहनों गौरी और डौली का निकाह फतेहपुर रोड़ के प्रियांशु गार्डन में हुआ था। दोनों बहनो की बारात अलग अलग जगहों से आई हुई थी। कामरान दोनों बहनो की शादी धूमधाम कर रहे थे। जहां बारातियों और दावतियों के लिए शाही दावत का इंतजाम किया गया था वहीं शादी में दोनों बहनों को घर गृहस्ती के के सामान के साथ जेवरात, नगदी समेत करीब 30 लाख रूपये खर्च किये गए। बैंड बाजो के साथ नाचते गाते बारात की चढ़त की गई। पहले बड़ी बहन गौरी का निकाह पढ़ कर दूल्हे अमन के साथ विदा  की गई। जब छोटी बहन डौली की विदाई का नंबर आया तो दूल्हे का व्यवहार देख कर सब हैरत में पड़ गए। Triple Talaq in Agra
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे आरिफ ने दुलहन पक्ष के सामने सुबह चार बजे निकाह पढ़े जाने के बाद दुल्हन पक्ष के सामने दहेज में कार की मांग कर दी। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिजनों के सामने मिन्नते की, हाथ-पाँव जोड़े लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। रिस्तेदारो और बारात  में आये लोगों ने समझने की कोशिश की लेकिन दहेज लोभी ससुरालियों का दिल नहीं पसीजा। हर कोई दुल्हन की विदाई को लेकर दूल्हे के आगे परिवार की ईजत की दुहाई देता रहा लेकिन लालच के अंधे दूल्हे आरिफ ने दो घण्टे तक चले ड्रामे के बाद विदाई कराने की बजाए दुल्हन को मंडप में ही तीन तलाक दे दिया। तीन तालक दिए जाने के बाद निकाह में गवाह बनने आये लोग तीन तलाक के गवाह बन गए। Triple Talaq in Agra
Triple Talaq in Agra
हाथो में मेहँदी लगाए विदाई की इन्तजार में बैठी दुल्हन के डौली का सपना चूर चूर हो गया। आरोपी दूल्हा तीन तलाक देने के बाद परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। तीन तलाक की सुचना मिलते ही थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी दूल्हा वहां से निकल चुका था। दुल्हन बनी डौली ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि निकाह के दो घण्टे बाद ही उसका शौहर तीन तलाक देकर भाग जाएगा। Triple Talaq in Agra
पीड़ित भाई कामरान की तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने आरोपी दूल्हे आरिफ, मुन्नी, परवेश, सलमान, रुखसार, नजराना और फहरीन निवासीगण  नाला चूनपचान, नाई की मंडी समेत छः ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।  थाना ताजगंज प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित दुल्हन के भाई की तहरीर पर आरोपी दूल्हे समेत 6 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी। Triple Talaq in Agra

Similar Posts