सहारनपुर : यूपी सरकार ने महाकुंभ की आस्था और भक्ति से जेलों में बंद कैदियों को भी अछूता नहीं छोड़ा है। प्रयागराज के महाकुंभ से सरकार ने सहारनपुर की जेल में संगम का जल भेजा है। महाकुंभ से जेल तक पहुंचे पवित्र जल में कैदियों और बंदियों ने न सिर्फ स्नान किया बल्कि ‘हर-हर गंगे’ और ‘गंगा मां की जय’ के नारे भी लगाए। महाकुंभ की आस्था का प्रतीक सहारनपुर जेल परिसर और फतवों नगरी देवबंद में भी देखने को मिला। आपको बता दें कि संगम नगरी से मां गंगा…