Izhaar-E-Ishq : इत्रनगरी में होर्डिंग से प्यार का इजहार: सोशल मीडिया पर चर्चा, पुलिस बेखबर

Izhaar-E-Ishq

कन्नौज : इत्रनगरी कन्नौज में एक प्रेमी ने शुक्रवार सुबह एकतरफा प्यार में अनोखा तरीका अपनाते हुए होर्डिंग लगाकर प्यार का इजहार किया। शहर के प्रमुख चौराहों और इलाकों में गुलाबी रंग के कई होर्डिंग देखने को मिले, जिनमें युवक ने अपनी प्रियतमा का नाम लिखकर प्रेम संदेश लिखा और शादी का प्रस्ताव भी रखा। यह अनोखा प्रेम प्रदर्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं, इस घटना से पुलिस पूरी तरह से अनजान है। होर्डिंग पर क्या लिखा था:…