Drugs Among Youth : नशे के मकड़जाल फंस रहा युवा, शासन-प्रशासन के दावों की उड़ रही धज्जियां 

Drug Addiction Is Ruining Young Generation

युवा और ड्रग्स : हाल ही में गुजरात के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के ड्रग्स लेने की खबर सामने आई है। और ये मामला तब सामने आया जब दो बच्चों के अजीबोगरीब व्यवहार और ट्यूशन के बाद घर में सोने के बाद माता-पिता उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए, तब डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का यूरिन टेस्ट करवाया। दरअसल, ये बच्चे ट्यूशन से लौटते वक्त कहीं कॉफी पीते थे, जिसके बाद घर आते ही बिस्तर पर गिरकर सो जाते थे। ये बच्चे न तो समय पर खाना खाते थे,…