Saharanpur News : देहरादून में जहरीले कुट्टू से सैकड़ों लोग बीमार, सीएम धामी के निर्देश पर सहारनपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी जारी, कुट्टू समेत कई समानों के लिए सेंपल

Raid on buckwheat flour

सहारनपुर/देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद देहरादून से लेकर सहारनपुर तक हड़कंप मचा हुआ है। सीएम धामी के निर्देश पर सहारनपुर थाना नगर कोतवाली इलाके के मोरगंज और दाल मंडी के पुल के पास खाद्य विभाग की टीमों की छापेमारी लगातार जारी। जानकारी के मुताबिक़ सहारनपुर की सहाय ट्रेडर्स (फर्म) के नाम से खराब कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था। जिला प्रशासन और खाद्य विभाग उक्त फर्म की तलाश में जुटा…