SP Mourya Controversial Statement On Mata Lakshmi

SP Mourya Controversial Statement: स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी को लेकर दिया विवादित ब्यान, बीजेपी, कांग्रेस और सपा नेताओं ने जताई नाराजगी

SP Mourya Controversial Statement: स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी को लेकर दिया विवादित ब्यान, बीजेपी, कांग्रेस और सपा नेताओं ने जताई नाराजगी

Published By Anil Katariya

SP Mourya Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग के रहनुमा स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित ब्यान देकर एक बार फिर नई बहस छेड़ दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार दीपावली पर माता लक्ष्मी पूजन को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ फोटो पोस्ट की है बल्कि माता लक्ष्मी देवी पर सवाल खड़े किये हैं।

उन्होंने कहा कि आज तक दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो नाक, एक मुँह, एक सिर, एक कमर, एक पेट वाला ही बच्चा पैदा होता रहा है। लेकिन कभी भी चार, छह, आठ, दस हाथ मुहं वाला कोई मानव पैदा नहीं हुआ है। चार हाथों वाली लक्ष्मी देवी कैसे पैदा हो सकती है ?

अगर लक्ष्मी के रूप में पूजा करनी है तो अपनी घर वाली की करें। जो आपके घर परिवार को संभालती, आपकी देखभाल करती हैं। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य ने पोस्ट कर देशवासियों की दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। जिसके बाद सपा नेता ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसी पोस्ट नहीं करने की सलाह दी है।  SP Mourya Controversial Statement


ये भी देखिये …
मध्य प्रदेश की धरती से मनजीत नौटियाल को क्यों बोलना पड़ा, दलितों अब इकट्ठे हो जाओ?

SP Mourya Controversial Statement On Mata Lakshmi

ये भी पढ़िए … मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

SP Mourya Controversial Statement: आपको बता दें कि पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य दीपावली के दिन अपने ट्वीट हैंडल पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि “दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? SP Mourya Controversial Statement

यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें। दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला।” SP Mourya Controversial Statement

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … ‘शुभ दीवाली-स्वच्छ दीवाली’ के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ब्यान के बाद सपा नेता एवं यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने नाराजगी जताई है। सपा नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट साझा की है। जिसमे उन्होंने लिखा कि “बीते पांच सालों में भाजपा में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी और भगवान गणेश पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं। अपने को सनातनी बताती हैं। कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती हैं। कम से कम आप अपने बेटे बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद कर दीजिए।” SP Mourya Controversial Statement On Mata Lakshmi

SP Mourya Controversial Statement On Mata Lakshmi

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉक्टर संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा से सांसद हैं। संघमित्रा मौर्य ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सभी को दीपावली शुभकामनाएं प्रेसित की हैं। जबकि उनके पिता स्वामी प्रसाद द्वारा किया गया ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। उनके इस बयान के जहां भाजपा नेताओं ने एतराज जताया है वहीं अब कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध कर कहा कि उनके (स्वामी प्रसाद) बोलने पर पाबंदी लगाई जाए। वहीँ भाजपा नेता पुनीत त्यागी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव हिन्दू विरोधी ब्यान दिलवा रहे हैं। SP Mourya Controversial Statement

SP Mourya Controversial Statement On Mata Lakshmi

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts