Loksabha Election

Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance : यूपी में सीट बंटवारा महागठबंधन के लिए होगी बड़ी चुनौती, हर दल कर रहा मांग

Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance : यूपी में सीट बंटवारा महागठबंधन के लिए होगी बड़ी चुनौती, हर दल कर रहा मांग

Published By Anil Katariya

Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance : यूपी में इंडिया महागठबंधन के लिए सीट शेयरिंग का फार्मूला बड़ी चुनौती बन सकता है। जिसकी एक बानगी हमने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में देखी थी। यह जताता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ इतना सहज नहीं है जितना दिखाई दे रहा है।

क्योंकि कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से वेस्टर्न यूपी में माहौल बनाने में लगी हुई है सूत्रों के हवाले से खबरें तो यहां तक आ रही है कि कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पश्चिम उत्तर प्रदेश की दलित बाहुल सीट नगीना से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। इस स्थिति में उत्तर प्रदेश में अन्य सियासी दलों के साथ तमाम सीटों पर सीट शेयरिंग का फार्मूला सही बैठेगा? यह देखना होगा। Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance

ये भी पढ़िए …  बीजेपी विधायक ने खुद के बेटे को भिजवाया हवालात, जनप्रतिनिधियों के लिए बने मिशाल

Grand Alliance

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

मेरे विचार से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चाहिए कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए, केंद्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करके भाजपा के विजय रथ को रोकने का कार्य करें। साथ में ही अन्य छोटे सहयोगी दलों के साथ भी तालमेल करे। जिनमें पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य छोटे सियासी दलों को साथ लेकर चलना समाजवादी के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में लाभदायक हो सके। Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance

ये भी पढ़िए …   जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता संजय सिंह, कोर्ट ने दी अनुमति

Grand Alliance

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

दरअसल भाजपा के चुनावी रथ को रोकने के लिए गठबंधन के तमाम दलों के लिए इतना आसान नहीं है। जिस प्रकार से भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या में 22 जनवरी के राम मंदिर के कार्यक्रम को धार्मिक इवेंट में तब्दील कर दिया है और अन्य राज्यों में तमाम केंद्रीय एजेंसी का खुलेआम प्रयोग कर रही है ऐसे में उसे कहीं ना कहीं उसको लाभ होता साफ दिखाई पड़ रहा है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में यह नॉरेटिव बनाने में कामयाब रही है कि योगी सरकार में अपराधों में कमी आई है और सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत हुई है। Seat Sharing Is Challenge For Grand Alliance

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts