Saini Felicitation Ceremony

Saini Felicitation Ceremony : सैनी समाज ने किया सम्मान समारोह आयोजित , 250 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित 

Saini Felicitation Ceremony : सैनी समाज ने किया सम्मान समारोह आयोजित , 250 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित 

 
Published By Roshan Lal Saini

Saini Felicitation Ceremony सहारनपुर : रविवार को सहारनपुर महानगर के जनमंच सभागार में सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह  सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य, माली समाज के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्मान समारोह में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के मुख्य संरक्षक चौधरी इंद्राज सैनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिलबाग सैनी अतिथि रूप में पहुंचे।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी इंद्राज सैनी, अध्यक्ष चौधरी दिलबाग सैनी, समाजसेवी डॉ पहल सिंह सिंह सैनी, संगठन मंत्री राजकुमार सैनी, तेलपाल सैनी, प्रदेश महामंत्री डॉ हंसराज सैनी  सैनी और अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले एवं महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कक्षा 10 से ऊपर की कक्षाओं में अतिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है।  

Saini Felicitation Ceremony

Saini Felicitation Ceremony
दिल्ली से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज सैनी, कुशवाह, शाक्य, ,आर्य समाज का एक मात्र ऐसा संगठन है जो अपने समाज के विकास व शिक्षा के लिए तन, मन, धन से तैयार तैयार रहता है। समाज को एक माला में पिरोने के लिए सामाजिक संगठन का होना जरुरी है। उन्होंने जिले के कौने कौने आये सैनी समाज के बच्चो और युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक करते कि हमारे पूर्वज रहे महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी अर्धांगनी माता सावित्री बाई फुले ने शिक्षा की अलख जगाई थी। जिसके कारण आज हमारा समाज ही नहीं सभी पिछड़े समाज पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहते है कि सैनी समाज के बच्चे भी पढ़ लिख कर कोई आईएएस-आईपीएस बने तो कोई डॉक्टर टीचर, कोई इंजिनियर बने तो कोई वकील-जज बने। जिससे हमारे समाज के गरीब परिवार तरक्की कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि माता पिता गरीबी में जीवन काट ले लेकिन पढ़ाई के बाद बच्चों का जीवन बेहतर जरूर बनाये। समाज को हर तरह से संगठित करने के लिए जब भी आप मुझे याद करोगे मैं आपके सम्मुख उपस्तिथ हो जाऊंगा हैं।  Saini Felicitation Ceremony
Saini Felicitation Ceremony
मुख्य संरक्षक चौधरी इंद्राज सैनी ने कहा कि ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के आदर्शों पर चलने पर जोर देते हुए समाज की प्रतिभाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। फुले दंपती ने शिक्षा के क्षेत्र में रात दिन एक करके बालिका शिक्षा के लिए विश्व विद्यालयों की स्थापना कर समाज का नाम रोशन किया। प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति आगे जाकर अच्छी नौकरीवाला, नेता और अभिनेता बनता है। कार्यक्रम में पधारे वक्ताओं ने समाज की तरक्की और उत्थान पर जोर दिया। सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अभिभावकों को सन्देश दिया कि “चाहे रोटी खाएंगे लेकिन बच्चो को जरूर पढ़ायेंगे”
जिले के मशहूर डॉक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ करण सिंह ने भी अपने विचार रखे और सैनी समाज के बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक किया।

Saini Felicitation Ceremony

Saini Felicitation Ceremony
इसके बाद अतिथियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत और 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा-पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाज की करीब 250 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर अलावा, बिजनौर, मुज़फ्फ्नगर, बागपत, शामली, मेरठ, रुड़की, यमुनानगर से पधारे समाज बंधुओं का जिला ऋषिपाल सैनी, महामंत्री इं. अशोक सैनी, प्रदेशा उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी, अशोक सैनी समेत सभी प्राधिकारियों ने साफा और बैज लगाकर स्वागत किया। डॉ ऋषिपाल के साथ कुशल संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री डॉ हंसराज सैनी विद्यार्थियो को शिक्षा के प्रति अपने हुनर दिखाने के लिए अपने बच्चों के लिए सुविधाएं देने के संबंध में विचार व्यक्त किए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी समारोह का में पधारे मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे समारोह उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किये जायेंगे। जिससे  बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ पढ़ने  प्रेरित किया जा सके। सैनी समाज पहले से ज्यादा शक्रिय और अग्रणी समाज हो रहा है। अब हमारे समाज से डॉक्टर, इंजिनियर, आईएएस, आपीएएस, जज जैसी प्रतिभाएं निकल रही है। समारोह में मुख्य रूप से नकली राम सैनी, एडवोकेट विक्रम सैनी , वीरेंद्र सैनी , अतर सिंह सैनी , सुरेंद्र सैनी , नैन सिंह सैनी , संदीप सैनी , राजीव कुशवाह , मानसिंह सैनी , पद्म सिंह सैनी , नरेश सैनी , राजीव सैनी , सुनीता सैनी ,शालू सैनी , बबली सैनी , सरोज सैनी , रीना सैनी समेत बड़ी संख्या  सैनी लोग मौजूद रहे है।  Saini Felicitation Ceremony

Similar Posts