Saharanpur News

Saharanpur News : जैन समाज के कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने हुए भावुक, चाय वाले की बेटी को पढ़ाने का लिया जिम्मा

Saharanpur News : जैन समाज के कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने हुए भावुक, चाय वाले की बेटी को पढ़ाने का लिया जिम्मा

Published By Anil Katariya 
Saharanpur News : इन दिनों सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की जिले भर चर्चा हो रही है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र एक समाजिक कार्यक्रम में न सिर्फ भावुक दिखे बल्कि एक बच्ची की पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद में जैन समाज ने बच्ची का खर्च निर्वहन के लिए जिलाधिकारी को लिखित में आश्वाशन दिया है।
यानि जिलाधिकारी की पहल के बाद जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन ने बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर जैन समाज का धन्यवाद किया है। मासूम बच्ची एक चाय वाली की बेटी है। जो एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। Saharanpur News
Saharanpur News
आपको बता दें कि रविवार को सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जैन बाग स्थित श्री दिबंगर जैन मंदिर चल रहे कार्यक्रम पहुंचे थे। जहां जिलाधिकारी ने वहां मौजूद बच्चों के साथ खूब फोटो खिंचवाई। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने जिलाधिकारी से गन्ने का रस पीने का आग्रह किया तो उन्होंने चाय पीने की इच्छा जताई। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला, पुलिस किया सौतेला व्यवहार, पीड़ितों ने लगाए आरोप
इसी बीच लॉर्ड महावीरा स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा परी सैनी जिलाधिकारी के पास पहुंची। परी सैनी जिलाधिकारी से बोली अंकल नमस्ते। क्या आप मेरे हाथ की चाय पियोगे। जिलाधिकारी ने बच्ची को उसके हाथ की चाय पीने सहमति जताई। परी अपने पिता की दुकान पर गई और अच्छे से चाय बनाकर ले आई। जब जिलाधिकारी चाय पीने लगे तो परी के आंखों से आंसू छलक आये। Saharanpur News
बच्ची की आंखों में आँसू देख जिलाधिकारी दिनेश चंद्र भी भावुक हो गए और उन्होंने बच्ची से पूछा कि आपके पिता क्या करते हैं तो उसने बताया कि उनके पिता की चाय की दुकान है। जिसके सहारे बड़ी मुश्किल से उनके परिवार का खर्च चल पाता है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में माइक पर भावुक हुए जिलाधिकारी ने बच्ची की शिक्षा का पूरे जीवन का खर्च उठाने की घोषणा कर दी। Saharanpur News
जिलाधिकारी की घोषणा के बाद पूरा पांडाल तालियों स्व गूंज उठा। हर कोई जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की तारीफ करने लगा। हालांकि बाद में जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन ने जिलाधिकारी को लिखित में पत्र भेजकर बच्ची की पढ़ाई के सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ले ली है। Saharanpur News

Similar Posts