Saharanpur News : अवैध खनन की जांच के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकार पर हमला, अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल भी छीना
Published By Anil Katariya
Saharanpur News : जनपद सहारनपुर में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने असलमपुर बरथा में स्थित महाबली स्टोन क्रेशर के पास भारी मात्रा में अवैध खनन होते हुए पकड़ लिया। खनन माफियाओं व स्टोन क्रेशर संचालक ने गुर्गो के साथ मिलकर न सिर्फ प्रशासनिक टीम के साथ जमकर नौंक झोंक कर दी बल्कि कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय पत्रकार पर भी हमला कर दिया।
इतना ही नही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकार का मोबाइल फोन भी छीन लिया। जैसे तैसे पुलिस ने बीच बचाव करते हुए पत्रकार का मोबाइल फोन वापस दिलाया। हैरत की बात तो ये है कि स्टोन क्रेशर मालिक दबंग महिला है। पीड़ित पत्रकार ने थाना बेहट में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
ये भी पढ़िए … NEWS 14 TODAY की खबर का हुआ असर, खनन माफियाओं से रिश्वत लेने वाले लेखपाल हुए निलंबित
एक ओर जहां एनजीटी ने जनपद सहारनपुर में खनन पर रोक लगाईं हुई है वहीं कुछ खनन माफिया एनजीटी के आदेशों के बावजूद अवैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि खनन माफिया बेखौफ होकर यमुना आदि का सीना चीर कर न सिर्फ अवैध खनन कर रहे हैं बल्कि सरकारी पट्टाधारकों के साथ राजस्व विभाग को भी चुना लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अवैध खनन की कवरेज करने पर पत्रकारों पर जानलेवा हमला तक कर रहे हैं। Saharanpur News
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
जिसकी बानगी तहसील बेहट इलाके के असलमपुर बरथा में बुधवार को देखने को मिली है। जहां अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन की टीम असलमपुर बरथा स्तिथ बाहुबली स्टोन पर अवैध खनन की जांच करने गयी थी। इसी बीच जांच टीम के पहुँचने की सुचना स्थानीय पत्रकार को लगी तो वह भी मौके पर कवरेज करने पहुँच गया। जहां खनन माफिया, स्टोन क्रेशर की मालकिन और उसके गुर्गे जांच टीम के साथ बदसलूकी कर रहे थे।
जिसके चलते खनन माफिया दबंग महिला के साथ अधिकारियो की नोंक झोंक हो गई। पत्रकार ने अपने मोबाइल से नोंक झोंक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख लेडी स्टोन क्रेशर मालकिन ने पत्रकार पर हमला कर दिया। उसके गुर्गों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसको सुचना मिली थी कि अवैध खनन की जांच की जा रही है। जिसकी कवरेज के लिए वह भी वहां गया था। स्टोन क्रेशर मालकिन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसके साथ बदसलूकी कर मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भगा दिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर उसका फोन दिलवा दिया। लेकिन पत्रकार उनके स्टोन क्रेशर से बाहर निकल कर दोबारा कवरेज करनी चाही तो उसके गुर्गों उसका पीछा कर उस पर हमला कर दिया। जैसे तैसे भाग कर उसने अपनी जान बचाई। दबंग महिला खनन माफिया और उसके गुर्गों से उसको जान से मारने की धमकी दी है। Saharanpur News
दबंग महिला खनन कारोबारी के खौफ से डरे सहमे पत्रकार ने थाना बेहट में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पत्रकार का कहना है कि जिस तरह खनन कारोबारी के गुर्गों ने हमला किया और धमकी दी है उससे वह काफी डरा हुआ है। उसको अपनी और परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। एसपी देहार सागर जैन ने बताया कि पत्रकार पर हमले की जानकारी मिली है। थाना बेहट पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा
अब देखना ये होगा कि प्रशासन “चोरी और ऊपर से छीनाजोरी” करने वाली स्टोन क्रेशर मालिक दबंग महिला और उसके खनन माफिया गुर्गों के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा..!! हालाकि, तहसीलदार प्रकाश सिंह का कहना है कि मौके पर अवैध खनन होते पकड़ा गया है। कुछ मशीने चलाकर अवैध खनन किया जा रहा था। खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। जिस जगह अवैध खनन किया गया है वहां की पैमाईश कराई जा रही है। कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Saharanpur News