Saharanpur News

Saharanpur News : शिकायत करने पर पत्रकार पर किया हमला, विकास प्राधिकरण के तीन जेई समेत 12 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

सहारनपुर : सहारनपुर में विकास प्राधिकरण अधिकारियों की गुंडागर्दी की पोल पट्टी खुल गई है। अवैध निर्माणों की खबर लिखने और शिकायत करने पर पत्रकारों के साथ न सिर्फ मारपीट की जा रही है बल्कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण में तैनात अभियंताओं ने स्टाफ के साथ मिलकर जानकारी लेने गए पत्रकार को न सिर्फ बंधक बना लिया बल्कि लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे पत्रकार बुरी तरह जख्मी हो गया। जैसे तैसे प्राधिकारण अधिकारियो. के चंगुल से छूट कर पीड़ित पत्रकार ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर देने के करीब 20 घण्टे बाद यानी अगले दिन पत्रकार संगठनों और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से जिले पत्रकारों में आक्रोश बना हुआ है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि गुरूवार को एक स्थानीय पत्रकार सहारनपुर विकास प्राधिकरण के दफ्तर में अवैध निर्माणों से संबधित जानकारी लेने पहुंचा था। जहां मौजूद अवर अभियंता प्रदीप गोयल, रोहित पाठक और जिले सिंह ने स्टाफ के साथ मिलकर पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी। अभियंताओं ने लात घूसों से ही नहीं बल्कि कुर्सियों से खूब मारा। जिससे पत्रकार को गंभीर चोटें आई है। पत्रकार के शरीर पर चोट के निशाँ के साथ बदन पर नील पड़े हुए हैं। पीड़ित पत्रकार के मुताबिक़ वह समाज हित में शिकायत करता रहता है। हाल ही उसने कई शिकायतें अवैध निर्माण और सहारनपुर विकास प्राधिकरण में चल रहे भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व मंडलायुक्त को की हुई है। गुरूवार वह एक शिकायत के संबंध में खबर बनाने व जानकारी लेने सहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में करीब 2:30 बजे गया था वहां पर पहले से रंजिश खाए अवर अभियंता प्रदीप गोयल, अवर अभियंता रोहित पाठक मिले जिन्होने प्रार्थी को देखते हुए गंदी-गंदी गलिया देना शुरू कर दिया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  प्रेमी से मिलने गई युवती, ऐसा क्या हुआ जो घर आकर कर ली आत्महत्या ?

धमकी देते हुए अवर अभियंता ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर तुमने हमारे खिलाफ की गई शिकायते वापस नहीं ली तो हम तुझे जान से मार देंगे। जब पत्रकार ने शिकायत वापस लेने से साफ मना कर दिया तो ये लोग आगबबुला हो गये। इन्होंने तथा जिले सिंह व अन्य प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ मिलकर पत्रकार के साथ मार पीट शुरू कर दी। लात-घूसे थप्पड़ से मारते मारते वहां रखी कुर्सी उठाकर पीठ पर मारना शुरू कर दिया। बेबश लाचार पत्रकार दर्जन भर लोगों के साथ हाथ-पांव जोड़ता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक नही सुनी और जिसने भी देखा हाथ साफ़ कर दिया। Saharanpur News

जैसे तैसे पीड़ित पत्रकार ने प्राधिकरण दफ्तर से भागकर जान बचानी पड़ी। हालांकि अभिंयताओं ने बाहर रोड़ तक पत्रकार को पकड़ने के लिए पीछा भी किया। लेकिन पत्रकार ने थाना सदर बाजार में घुस कर जान बचाई। पीड़ित ने अन्य साथी पत्रकारों को फोन कर आपबीती बताई। जिसके बाद बड़ी संख्या में पत्रकार मौके पर पहुँच गए। हैरान करने वाली बात तो ये है कि पत्रकार की ओर से तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया। हालाँकि पुलिस और अधिकारियों की और से उलटा पत्रकार भी ही फैसला करने का दबाव बनाया गया। आधी रात तक भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक!

पत्रकारों ने शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर कार्यवाई की मांग की। जिसके बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी अभियंताओं और प्राधिकरण स्टाफ के खिलाफ एससी/ एसटी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि प्राधिकरण अधिकारियों ने भी फर्जी मेडिकल करा कर पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जिसके चलते पत्रकारों में आक्रोश बना हुआ है। घटना से गुस्साए पत्रकारों ने आरोपी प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई के साथ उनकी आय से अधिक सम्पत्ति की मांग की है। Saharanpur News

बता दें कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर में विकास प्राधिकरण की मिली भगत से हजारों की संख्या में अवैध निर्माण कराये जा रहे हैं। प्राधिकरण के चपरासी से लेकर वीसी सचिव तक सब बिल्डरों के साथ मिले हुए हैं। कम जगह में आवासीय नक्शा दिखाकर बड़े-बड़े मॉल , होटल, रेस्टुरेंट, हॉस्पिटल, मार्केट बनाई जा रही है। जिससे विकास प्राधिकरण को अरबों रूपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि सभी अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। शायद यही वजह है कि भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से बौखलाए अभियंताओं ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है। Saharanpur News

Similar Posts