Saharanpur District Toper

Saharanpur District Toper : परीक्षित तोमर कक्षा 10 के बने सहारनपुर जिला टॉपर, अध्यापकों को दिया श्रेय 

Saharanpur District Toper : परीक्षित तोमर कक्षा 10 के बने सहारनपुर जिला टॉपर, अध्यापकों को दिया श्रेय

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur District Toper : शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। सहारनपुर जनपद में सोफिया हाई स्कूल के छात्र परीक्षित तोमर ने कक्षा 10 में जिला टॉप किया है। परीक्षित तोमर ने 96 प्रतिशत अंक लाकर सबको चौंका दिया है। बेटे की उपलब्धि से जहां परिजनों में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं स्कूल अध्यापकों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है।

परीक्षित के पिता अध्यापक हैं और उसकी माता गृहणी हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परीक्षित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।

Saharanpur District Toper

ये भी पढ़िए … क्या पश्चिमी यूपी के हालात को भांपने में नाकाम रहे भाजपा पदाधिकारी?

आपको बता दें कि परीक्षित तोमर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन कक्षा 10 वीं पास कर जिला टॉपर बनेगा। उसने अपनी पढ़ाई केवल अच्छे नंबर के साथ पास होने के लिए की थी। परीक्षित तोमर के मुताबिक़ उसके पिता ने उसको कभी पढाई के लिए ज्यादा जोर नहीं दिया। उसके पिता उसको पढ़ाई से ज्यादा खेलने कूदने के लिए कहते हैं। जबकि मां अकसर पढ़ाई पर जोर देती हैं। परीक्षित तोमर सहारनपुर के कोर्ट रोड स्तिथ सोफिया हाई स्कूल स्कूल का छात्र है। Saharanpur District Toper

ये भी देखिये …

ये भी देखिये …  बसपा प्रत्याशी बोले मेरे साथ भाजपा ने कर दिया खेला

शनिवार दोपहर जब कक्षा 10 का परिणाम आया तो सोफिया स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। सोफिया स्कूल का छात्र परीक्षित जिले का टॉपर बन गया। परीक्षित ने जिला टॉप कर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि स्कूल और अध्यापकों का भी नाम रोशन किया है। मीडिया से बात करते हुए परीक्षित ने कहा कि उसको यकीन ही नहीं हो रहा कि वह कक्षा 10वीं में जिला टॉपर बना है। जब वह किताबें पढता था तो उसके पिता अध्यापक होते हुए भी उसको ज्यादा पढ़ने से मना करते थे। Saharanpur District Toper

ये भी पढ़िए … भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी ने किया रोड़ शो, समर्थकों में दिखा उत्साह

परीक्षित के मुताबिक़ उसके पिता पढ़ाई से ज्यादा खेल-कूद करने कहा करते थे। पढ़ाई के साथ साथ वह अपने घर और खेतों के काम भी हाथ बंटाता है। उसके अध्यापक और अध्यापिकाएं स्कूल में अच्छे से पढ़ाते हैं। जिसका परिणाम आज परीक्षा रिलज्ट आने पर सबके सामने आया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके गांव में जोरदार स्वागत हो रहा है। बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। हालांकि परीक्षित ने भविष्य में क्या करना है यह तय नहीं किया है। Saharanpur District Toper

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts