Saharanpur Crime News

Saharanpur Crime News : सहारनपुर में 3.5 करोड़ की लूट का खुलासा: स्टाफ ने ही रची थी साजिश, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर : मेरठ के एक सर्राफा कारोबारी से हुई 3.5 करोड़ रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लूट की योजना में खुद सर्राफा कारोबारी का स्टाफ ही शामिल था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले कोई पेशेवर लूटेरे नहीं बल्कि सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाले स्टाफ के लग ही शामिल हैं। सर्राफ का ड्राइवर और स्टाफ कर्मचारी ही मास्टर माइंड है।

Saharanpur Crime News
घटना की जानकारी देते एसएसपी रोहित सजवाण

आपको बता दें कि मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियांक अग्रवाल का मेरठ में अटायर डायमंड के नाम से थोक का कारोबार है। उनके पिता प्रदीप अग्रवाल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। गुरुवार को प्रियांक अग्रवाल का कर्मचारी सत्यम शर्मा कार चालक के साथ अंबाला से हीरे और सोने की ज्वैलरी लेकर लौट रहा था। देर रात करीब नौ बजे जैसे ही उनकी कार सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव लाखनौर के पास पहुंची तो इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर कर्मचारी सत्यम शर्मा से ज्वैलरी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। जब सत्यम और चालक तरुण सैनी ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल की बट उनके सिर में मारकर घायल कर दिया और साढ़े तीन करोड़ की ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए  ....  सहारनपुर में बिजली विभाग के जेई को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए  .... सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजी इकबाल के बेटों का मामला: 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

करोड़ों की लूट की सुचना मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जनपद सहारनपुर की सीमाओं पर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं पुलिस ने सर्राफ कर्मचारी सत्यम शर्मा और कार चालक तरुण सैनी से अलग अलग पूछताछ की। पूछताछ में सत्यम ने बताया कि सिर में चोट लगने से दोनों कार में बेहोश हो गए। रात 11 बजे उन्हें होश आया तो उन्होंने सर्राफ कारोबारी प्रियांक अग्रवाल को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद प्रियांक अग्रवाल ने पुलिस को सूचित किया। करोड़ो की लूट की सुचना मिलते ही एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात और सीओ मौके पर पहुंचे। प्रियांक के पिता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बैग में लगभग 3.50 करोड़ के तैयार डायमंड के जेवरात और कुछ नकदी थी। Saharanpur Crime News

Saharanpur Crime News

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि सर्राफ का ड्राइवर नशे में है। दोनों कर्मचारी संदेह के दायरे में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। साढ़े 3 करोड़ की लूट हुई है। कर्मचारी सहारनपुर से गाड़ी से मेरठ लौट रहे थे। उनके साथ सोने, हीरे की ज्वैलरी और सामान था। देर रात पुलिस ने जांच में जुट रही। आरोपी और ड्राइवर से पूछताछ करने पर दोनों के बयान पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में पता चला सराफ के दोनों कर्मचारियों ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने सत्यम के बताये अनुसार लूट की वारदात में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर मेरठ से लूट की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है। Saharanpur Crime News

वारदात का विवरण:

  • गुरुवार रात: मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियांक अग्रवाल का कर्मचारी सत्यम शर्मा कार चालक तरुण सैनी के साथ अंबाला से हीरे और सोने की ज्वैलरी लेकर लौट रहा था।
  • रात 9 बजे: जैसे ही उनकी कार सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव लाखनौर के पास पहुंची, बाइक सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
  • बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर सत्यम से ज्वैलरी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।
  • सत्यम और तरुण ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें घायल कर दिया और 3.5 करोड़ की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। Saharanpur Crime News

पुलिस कार्रवाई:

  • पुलिस को लूट की सूचना मिली तो तुरंत इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
  • सत्यम और तरुण से पूछताछ में विरोधाभास सामने आने पर उन्हें हिरासत में लिया गया।
  • सख्ती से पूछताछ में सत्यम ने कबूल किया कि उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।
  • पुलिस ने सत्यम के बताए अनुसार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोपियों ने लूटे गए जेवरात भी पुलिस को सौंप दिए। Saharanpur Crime News

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सत्यम शर्मा (सराफ का कर्मचारी)
  2. तरुण सैनी (कार चालक)
  3. हिमांशु उर्फ डिंपी
  4. प्रिंस
  5. कमरपाल

इस घटना से सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी लूट कैसे हो सकती है, खासकर जब सर्राफा कारोबारी का खुद का स्टाफ ही इसमें शामिल हो। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Similar Posts