PM Modi In Kashi

PM Modi In Kashi : पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, इलायची की माला पहन माथे पर धारण किया त्रिपुंड

PM Modi In Kashi : पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, इलायची की माला पहन माथे पर धारण किया त्रिपुंड

Published By Roshan Lal Saini

PM Modi In Kashi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव में विजय प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना की। प्रधान मंत्री मोदी ने 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार विजय की कामना से षोडशोपचार पूजन किया। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में मन्नत मांगी कि आनेवाले चुनावों में श्री काशी विश्वनाथ की कृपा से विजय प्राप्त करें और फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।

PM Modi In Kashi

ये भी पढ़िए …  धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी पहुंचे पीएम मोदी, बोले, मैं यहां कश्मीर के लोगों का दिल जीतने आया हूँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विजय और पुन: देश के प्रधानमंत्री बनने का संकल्प लेकर पूजा पाठ की है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री पद के लिए जीत की कामना का संकल्प दिलाया। इस दौरान पीएम मोदी जहां माथे पर त्रिपुंड, हाथों में त्रिशूल तिलक लगाए थे वहीं सिर पर लौंग-इलायची और बादाम की शृंगार माला पहने हुए नजर आये। PM Modi In Kashi

आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने के बाद वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्र ने प्रधानमंत्री को संकल्प दिलाया और षोडशोपचार पूजन करवाया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार विजय की कामना के साथ बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया था। PM Modi In Kashi

ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
PM Modi In Kashi
इलायची की माला पहन माथे पर धारण किया त्रिपुंड

इस बार यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी वाराणसी से प्रत्याशी बनने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने बताया कि संकल्प की कामना को पूर्ण करने के लिए भगवान शिव के पंचोपचार, षोडशोपचार और राजोपचार पूजन का विधान है। PM Modi In Kashi

ये भी पढ़िए …  लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग

प्रधान मंत्री मोदी ने करीब 15 मिनट तक गर्भ गृह में षोडशोपचार पूजन किया और मंदिर परिसर मे 20 मिनट तक रुके रहे। पंडित जी ने रुद्र सूक्त मंत्रों के साथ ये पूजन करवाया गया। बाबा काशी विश्वनाथ से पीएम मोदी ने राष्ट्रहित और देश की खुशहाली का संकल्प लिया। शास्त्रों के मुताबिक़ अभीष्ट की सिद्धि से पूजन के पहले संकल्प का विधान है। बिना संकल्प लिए किसी प्रकार की पूजा कभी भी पूर्ण नहीं मानी जाती है। जिससे पूजा करने का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है।

शास्त्रों के अनुसार पूजा पाठ करते समय लिए गए संकल्प का मतलब अपने इष्टदेव और स्वयं को साक्षी मानकर पूजन कर्म को संपन्न करना होता है। मान्यता है कि जिस पूजा में बिना संकल्प लिए पूजा कर्म किया जाता है, उसका सारा फल देवराज इंद्र को चला जाता है। PM Modi In Kashi

ये भी देखिये …

 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने बताया कि “पूजन के दौरान पीएम के सिर पर बाबा विश्वनाथ के फूलों का मुकुट रखा। फूलों का यह मुकुट विशेष है। प्रो. पांडेय ने बताया कि जब काशी विश्वनाथ का शृंगार होता है तो फूलों का मुकुट बनाकर बाबा के मस्तक पर सजाया जाता है। इसी मुकुट को अर्चक ने बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद स्वरूप पीएम को पहनाया है। उन्होंने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से गर्भगृह में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने पूजन के बाद प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में डमरू और नाग जड़ित त्रिशूल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने जय श्रीराम लिखा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। घनपाठी वैदिकों ने घनपाठ मंगलाचरण से प्रधानमंत्री का धाम में स्वागत हुआ।” PM Modi In Kashi

ये भी पढ़िए …  रालोद का NDA में शामिल होने के बाद कौन होगा पश्चिम का जाट चेहरा ?
शास्त्रों के अनुसार प्रधान मंत्री मोदी ने इलायची की माला पहनी, त्रिपुंड लगवाया और त्रिशूल धारण किया। जानकारों के मुताबिक इलायची की माला आध्यात्मिकता को बढ़ाती है- इलायची का शुक्र के साथ संबंध होता है। यह प्रगति को बढ़ावा देता है और उन्नत ज्ञान प्रदान करता है। इसके अलावा इलायची की माला भक्तों की मनोकमाना को पूर्ण करती है और आध्यात्मिकता को बढ़ाती है। PM Modi In Kashi

Similar Posts