Mumbai Jaipur Firing In Train

Mumbai Jaipur Firing In Train: RPF जवान ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI और तीन यात्रियों को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Mumbai Jaipur Firing In Train : RPF जवान ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI और तीन यात्रियों को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Published By Roshan Lal Saini

Mumbai Jaipur Firing In Train पालघर : महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल में तैनात एक सिपाही ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से आरपीएफ के ASI समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे सनकी जवान को मुंबई GRP ने गिरफ्तार कर लिया है। चलती ट्रेन में गोलीबारी की यह घटना बोरीवलीमीरा से वापी रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। बताया जा रहा है RPF के जवान जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सरकारी काम के लिए मुंबई जा रहे थे और सनकी RPF सिपाही ने सर्विस गन से फायरिंग कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मुंबई जीआरपी पुलिस आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Mumbai Jaipur Firing In Train

ये भी देखिये… 

Mumbai Jaipur Firing In Train: जानकारी के मुताबिक़ RPF में तैनात सिपाही चेतन और ASI टीका राम मीणा सोमवार को एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। दोनों जवान जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12956 के बी 5 कोच में सवार होकर मुंबई जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे सिपाही चेतन और ASI के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि RPF का सिपाही आपा खो बैठा और अपनी सर्विस रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में ASI टीका राम मीणा तीन रेल यात्रियों की गोली लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री घायल भी हो गए। वहीं चलती ट्रेन में गोलियों की आवाज सुनकर सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। Mumbai Jaipur Firing In Train

Mumbai Jaipur Firing In Train
ASI टीका राम मीणा ( फाइल फोटो )

चलती ट्रेन में फायरिंग की सुचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फनन में कई मुंबई जीआरपी पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। जीआरपी पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी चेतन चौधरी को रायफल समेत गिरफ्तार कर लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पालघर से मुंबई स्टेशन की दुरी महज 100 किलोमीटर है। सिपाही चेतन चौधरी अपने सीनियर टीका राम मीणा के साथ एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने किसी विवाद में टीका राम की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बोगी में बैठे कई रेल यात्री भी घायल हुए हैं जिनमे से तीन यात्रियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। Mumbai Jaipur Firing In Train

ये भी पढ़िए … करोड़ो के लालच में लाखों गवाए, घर में दबा पुरखों का धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला तांत्रिक गिफ्तार

Mumbai Jaipur Firing In Train

डीआरएम नीरज कुमार ने ट्रेन में हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6:15 बजे फोन पर दुःखद घटना की सुचना मिली है। सुचना में बताया गया कि एस्कॉर्टिंग में ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के एक सिपाही चेतन चौधरी ने सरकारी रायफल से फायरिंग कर दी। सिपाही चेतन ने अपने सीनियर ASI टीका राम मीणा को मारने के बाद रेल यात्रियों पर भी गोलियां बरसाईं हैं। जिनमे से तीन यात्रियों की ट्रेन में ही मौत हो गई जबकि घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीआरएम के मुताबिक़ रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों से सम्पर्क कर बुलाया गया है। मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया है। Mumbai Jaipur Firing In Train

ये भी देखिये… चंद्रशेखर के इस कारण से बिखर गई भीम आर्मी, अब भीम आर्मी का बसपा का समर्थन

वहीं चलती ट्रेन में RPF सिपाही द्वारा चार लोगों की हत्या की खबर से पूरा देश हैरान है। हर कोई सनकी सिपाही की करतूत की निंदा कर रहा है। RPF के एक अधिकारी ने बताया की हत्यारोपी चेतन चौधरी पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। जिसके चलते ASI टीका राम के साथ हुई कहासुनी के बाद गुस्सा आ गया और उसने गोलियां चलाकर ASI समेत चार लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी सिपाही चेतन ने पहले बी-5 कोच में ASI को गोली मारी सीके बाद वह दूसरे कोच में गया और वहां तीन यात्रियों की ह्त्या कर भाग निकला। चेतन ट्रेन रुकने पर भागने की फिराक में था कि समय रहते मुके पर पहुंचीं मुंबई जीआरपी ने उसको गिरफ्तार कर लिया। सिपाही चेतन के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Mumbai Jaipur Firing In Train

ये भी पढ़िए … अस्पताल के बाहर मिला 10 साल पहले खोया हुआ पति, फफक-फफक कर रोने लगी पत्नी

Similar Posts