BSP Candidate Suspended

Mayawati Railly Saharanpur : दलित-मुस्लिम गठजोड़ मजबूत कर गई मायावती, कांग्रेस-भाजपा को बताया दलित विरोधी 

Mayawati Railly Saharanpur : दलित-मुस्लिम गठजोड़ मजबूत कर गई मायावती, कांग्रेस-भाजपा को बताया दलित विरोधी

Published By Roshan Lal Saini

Mayawati Railly Saharanpur : बसपा सुप्रीमो मायावती ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के दिन अपनी कर्म भूमि सहारनपुर से यूपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। मायावती ने सहारनपुर के थाना नागल इलाके के खटोली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां सुबह से ही भारी भीड़ जुटी हुई थी। अपनी नेता को मंच पर देखते ही पूरा पांडाल “बहन जी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

मायावती ने मंच पर पहुँचते ही हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया और बड़ी तादात में पहुंचे समर्थकों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने न सिर्फ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी आड़ेहाथ लिया। मायावती ने कांग्रेस को भाजपा की B पार्टी बताया है। साथ ही दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ ठाकुर समाज को साधने की कोशिश की।

Mayawati Railly Saharanpur

ये भी पढ़िए … बसपा प्रत्याशी के भाई ने मदरसों को बंद करने की पीएम मोदी से की अपील, सेलिब्रिटी कमाल आर खान के भाई की बढ़ गई मुश्किलें

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती रविवार को सहारनपुर पहुंची। जहां मायावती की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किये गए। सुबह से ही रैली स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था। लोग बसपा के झंडे लेकर रैली स्थल पर पहुंचे हुए थे। बसपा सुप्रीमो के हेलीकॉप्टर से रैलीस्थल पर पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम मायावती ने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला। हालांकि भाषण शुरू करने से पहले मायावती ने मंच पर बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। Mayawati Railly Saharanpur

ये भी देखिये …  हाथी के साथी नहीं रहे अब दलित, मायावती पर जमकर बरसे

बसपा सुप्रीमो मायावती जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हमारी पार्टी कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है बल्कि अकेले ही अपने बलबूते पर पुरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने टिकट बंटवारे में सर्व समाज के लोगों को भागेदारी दी है। जिन्हे जिताने के लिए पार्टी के लोग जी जान से लगे हैं। यहां भीड़ देख कर उन्हे भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह ही वे पार्टी को जिताने का काम करेंगे।” Mayawati Railly Saharanpur

ये भी देखिये …

मायावती ने कांग्रेस पार्टी को आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि “आजादी के बाद ज्यादातर सरकारें कांग्रेस पार्टी की रही है। दलित आदिवासी पिछडा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते इस पार्टी को केंद्र और राज्यों से बाहर होना पड़ा। यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टियों की बनी रही है। कांग्रेस भाजपा की बी पार्टी बनकर काम कर रही है। जब जब बसपा ने सहारनपुर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव में उतारा है तब तब कांग्रेस ने भी उनके खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी भेजा है। जबकि बसपा ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है। अब पिछले दस सालों में बीजेपी और इनके सहयेागी दल केंद्र तथा अधिकांश राज्यों में सत्ता में आए। अब बीजेपी की भी जातिवादी, पूंजिवादी नीतियों तथा इनकी कथनी और करनी में भी काफी अंतर होने से इस बार यह लगता है कि यह पार्टी भी इस बार केंद्र की सत्ता में वापिस आने वाली नहीं है।” Mayawati Railly Saharanpur

ये भी पढ़िए …   सोशल मीडिया के सहारे भाजपा को हराने की तैयारी में कांग्रेस, 9 जोन में बांटा उत्तर प्रदेश

मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “यदि यह चुनाव इस बार फ्री और फेयर होता है और आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीनों में कोई कमी नहीं की जाती है। वैसे भी इस बार चुनाव में इनकी कोई नाटकबाजी जुमलेबाजी और गारंटी आदि काम आने वाली नहीं है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर वर्गों और मेहनतकश वर्गों से जो हवा हवाई वादे और गांरटी की थी उनका जमीनी हकीकत में अब तक एक चौथाई भी नहीं हो सका है। पूंजिपतियों को ही मालामाल किया गया है। सरकार उन्हें छूट देने और उन्हे बचाने में ही लगी रही है।” Mayawati Railly Saharanpur

ये भी देखिये … योगी को आई इमरान मसूद की याद, बोल गए बड़ी बात

गौतलब है कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माजिद अली जबकि कैराना सीट पर श्रीपाल राणा को टिकट देकर चुनावी दंगल में भेजा है। सहारनपुर पहुंची मायावती कैराना और सहारनपुर के दोनों प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने आई थी। मंच से मायावती ने बसपा के दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। इस दौरान मायावती ने दलित-मुस्लिम मतदाताओं पर फॉक्स रखा। हालांकि उन्होंने राजपूत समाज के साथ ओबीसी वर्ग को भी बसपा के साथ आने की अपील की है। रैली  में पहुंची भीड़ को देखकर बसपा सुप्रीमो गदगद हो गई। Mayawati Railly Saharanpur

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts