Mayawati Will Not Form Alliance

Mayawati Declared Akash Successor : बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी, पश्चिमी यूपी से शुरू की थी राजनीती

Mayawati Declared Akash Successor : बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी, पश्चिमी यूपी से शुरू की थी राजनीती

Published By Anil Katariya

Mayawati Declared Akash Successor : पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की है। बैठक में बसपा सुप्रीमो ने बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं मायावती ने आकाश आनंद को अपनी सम्पूर्ण राजनीतिक विरासत सौंप दी।

उन्होंने आकाश को उन राज्यों में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। जिन राज्यों में उनकी पार्टी और संगठन कमजोर है। हालांकि यूपी और उत्तराखंड में संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो खुद संभालेंगी। आकाश आनंद ने पहली बार पश्चमी उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुई रैली में मायावती के साथ राजनितिक मंच साझा किया किया था। यानि आकाश आनंद ने अपनी बुआ की कर्मस्थली सहारनपुर से राजनीति में एंट्री की थी।

Mayawati Declared Akash Successor

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने छोट भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश आनंद ने शुरआती पढ़ाई नोएडा और गुरुग्राम से की है जबकि 2013 से 2016 के बीच लंदन की यूनिवर्सिटीउ से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की। आकाश ने लंदन से वापस आने के बाद कई कंपनियां खोली। उसके बाद अपनी बुआ मायावती के निर्देशानुसार राजनीति में कदम रखा। आकाश आनंद पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनितिक मंच पर आये थे। यही से उन्होंने राजनीती में आने का फैसला लिया था। आकाश आनंद ने अपनी बुआ मायावती की कर्मभूमि रही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती से पहली बार राजनीति में कदम रखा था। Mayawati Declared Akash Successor

ये भी देखिये … मुसलमानों ने इमरान मसूद को धोया, मुस्लिम बोले दलित और मुस्लिम जहां 2024 का प्रधानमंत्री वहां

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने सहारनपुर के कस्बा देवबंद में चुनावी रैली की थी। इस रैली में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पहली बार मंच पर अपने साथ बैठाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया था। मायावती के साथ मंच पर आने पर जाता दिया कि भविष्य में आकाश आनंद ही बसपा संगठन में अहम भूमिका निभाएंगे हैं। 2019 के चुनाव में ही बसपा ने आकाश काे स्टार प्रचारक बनाया गया। साथ ही युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। Mayawati Declared Akash Successor

Mayawati Declared Akash Successor

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

मायावती ने मार्च 2022 में आकाश को बसपा का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाकर सबको चौंका दिया था। इसी साल मार्च माह में आकाश की शादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है। आकाश आनंद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में देवबंद में हुई गठबंधन की रैली में बुआ संग पहली बार राजनीतिक मंच पर पांव रखा था। उन्होंने यहां मायावती, अखिलेश यादव, चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी के साथ मंच साझा किया था। आकाश आनंद के पहली बार मंच पर आने के बाद देश भर में खूब चर्चा हुई थी। Mayawati Declared Akash Successor

ये भी पढ़िए … छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज


Mayawati Declared Akash Successor

पार्टी में तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि आकाश आनंद ही मायावती के उत्तराधिकारी होंगे। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बसपा नेता आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाए जाने से खुश हैं। जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद का कहना है कि वह पूरी तरह से पार्टी और बहन जी के साथ हैं। उनका मानना है कि निश्चित रूप से युवा आकाश आनंद बहन जी के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। Mayawati Declared Akash Successor

ये भी देखिये …

आकाश आनंद का जनम मायावती के भाई आनंद कुमार के यहां 1995 में नोएडा में हुआ था। आकाश आनंद ने स्कूली शिक्षा नोएडा और गुरुग्राम से हासिल की थी। इसके बाद 2013 में लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए करने लंदन चले गए। 2016 तक एमबीए की पढ़ाई पूरी करने बाद वापस आने पर खुद का व्यवसाय शुरू किया और अपने पिता का कारोबार भी संभाला। इस दौरान आकाश ने पांच कंपनियां शुरू की, जिनका टर्न ओवर करोड़ाें रुपये बताया जा रहा है। एक्स पर आकाश आनंद के 184 लाख और फेसबुक पर 53 हजार फॉलोवर्स हैं। Mayawati Declared Akash Successor

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts