Bilkis Bano Case

Masjid Not Built Break Temple Ayodhya : अरशद मदनी का बड़ा ब्यान, बोले अयोध्या में मंदिर तोड़कर नहीं बनी थी बाबरी मस्जिद, SC के फैसले से हुआ साफ

Masjid Not Built Break Temple Ayodhya : अरशद मदनी का बड़ा ब्यान, बोले अयोध्या में मंदिर तोड़कर नहीं बनी थी बाबरी मस्जिद, SC के फैसले से हुआ साफ

Published By Anil Katraiya

Masjid Not Built Break Temple Ayodhya : इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा ब्यान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साफ हो गया है कि अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद नहीं बनाई गई थी। इस्लाम में यह नियम है मस्जिद किसी भी मंदिर को तोड़कर बनाई जाएगी उसे मस्जिद नहीं मना जायेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग स्कूल बनाने की अपील की है।

ये भी पढ़िए … राम मंदिर उद्द्घाटन से पीएम मोदी को दूर रहने की अपील, जमीयत अध्यक्ष ने जारी किया तीखा ब्यान

Masjid Not Built Demolishing Temple Ayodhya

ये भी देखिये … दलित नेता ने चंद्रशेखर “रावण” की पोल पट्टी खोलकर रख दी, करोड़ों इकठ्ठा चंदा

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने का फैसला आस्था की बुनियाद पर सुनाया था। कोर्ट के फैसले से ये साफ हो चुका है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद रामजन्मभूमि मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई थी। मौलाना अरशद मदनी ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े जिम्मेदारों को जोर देते हुए कहा कि जो भी मस्जिद किसी मंदिर को तोड़कर बनाई जाएगी इस्लाम में वो मस्जिद मस्जिद नहीं मानी जायेगी। क्योंकि मुफ्त की चीजें और जगह इस्लाम में हराम हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग स्कूल बनाने की अपील करते हुए कहा कि लड़कियों को धर्मांतरण का शिकार बना कर बर्बाद किया जा रहा है। जो बेहद ही निंदनीय और गलत है। Masjid Not Built Break Temple Ayodhya

ये भी पढ़िए … समलैंगिक विवाह को लेकर जमीयत उलेमा ए हिन्द ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया जायज, जानिये क्या बोले मौलाना महमूद मदनी

मौलाना अरशद मदनी जमीयत उलमा-ए-हिन्द के सम्मेलन के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। सुन्नी इंटर कालेज में प्रदेश के 37 जिलों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि जो लोग भी सत्ता हासिल करने के लिए नफरत का माहौल बना रहे हैं। हम उनका विरोध करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जमीयत उलमा हिंद राजनीतिक संगठन नहीं है। न तो हम चुनाव लड़ते हैं और न ही चुनाव लड़वाते हैं। हम सिर्फ समाजिक सेवा करते हैं। Masjid Not Built Break Temple Ayodhya

ये भी देखिये… चंद्रशेखर पर आकाश चौहान का बड़ा ब्यान, चंद्रशेखर पकड़ा रहा युवाओं को तलवार II ANKUR SAINI

सम्मेलन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अशहद रशीदी ने और संचालन मुफ्ती अशफाक आजमी ने की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना सैयद असजद मदनी, हाफिज अब्दुल कुददूस ने भी अपने विचार रखे। मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने समाज सुधार कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। Masjid Not Built Break Temple Ayodhya

ये भी पढ़िए … फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts