Loksabha Chunav 2024
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक : फोटो सोसल मिडिया 

Loksabha Chunav 2024 : यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी देंगे हरी झंडी !

Loksabha Chunav 2024 : यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी देंगे हरी झंडी !

Published By Anil Katariya

Loksabha Chunav 2024 : यूपी की कानपुर महानगर लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर कवायद चल रही है। लेकिन अभी तक कानपुर महानगर के लिए किसी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम चर्चाएं शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी हाईकमान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Loksabha Chunav 2024
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक : फोटो सोसल मिडिया

जनपद कानपुर की माहनगर लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी किसके नाम पर प्रत्याशी की मुहर लगाएगी ? यह खाना तो जल्दबाजी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मंथन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में फाइनल सूची को हरी झंडी दी जाएगी। इसमें अभी एक दो दिन का समय लग सकता है। महानगर सीट पर भाजपा किसे प्रत्याशी बनाएगी यह अभी तय नहीं है, लेकिन सांसद सत्यदेव पचौरी अभी भी दिल्ली में ही डटे हैं। Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी ने आज़मगढ़ से फूंका चुनावी बिगुल, लालू प्रसाद यादव को दिया करारा जवाब

लोकसभा की महानगर सीट पर भाजपा इस बार किसे उतारेगी, इस पर प्रदेश इकाई की ओर से मंथन पूरा हो गया है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में फाइनल सूची को हरी झंडी दी जाएगी। बाकी नेता जो इस संबंध में दो दिन पहले दिल्ली गए थे, वे लौट आए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 में से नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। सिर्फ महानगर सीट को वेटिंग में डाला गया है। Loksabha Chunav 2024

ये भी देखिये …

ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात

पहली सूची जारी होने के दूसरे दिन ही सांसद पचौरी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विधायक सुरेंद्र मैथानी भी दिल्ली पहुंच गए थे। दोनों वहां एक दिन रहकर वापस आ गए लेकिन पचौरी दिल्ली में ही हैं। शायद इसलिए कि यदि हाईकमान की ओर से अचानक बुलावा आए तो तत्काल पहुंच सकें। चर्चा है कि पचौरी की उम्र पार्टी के निर्धारित मानक से अधिक है। कहा यह भी जा रहा है पचौरी की ओर से उम्र के मानक पर सांसद हेमा मालिनी और सांसद जगदंबिका पाल का उदाहरण भी हाईकमान को दिया जा चुका है। Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़िए …  हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं लगाना चाहती बीजेपी, राघव लखनपाल शर्मा के टिकट संशय बरकरार

इस बीच शनिवार को फिर से चर्चा उठने लगी कि भाजपा अपने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को चुनाव लड़ाएगी। क्योंकि प्रयागराज के फूलपुर सीट पर भी अभी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, इस वजह से केशव प्रसाद मौर्य का नाम चर्चा में आया है। इन सभी संभावनाओं के बीच कुछ और नाम भी महानगर सीट से जोड़े जा रहे हैं। इसमें रमेश अवस्थी, नीतू सिंह और मालिनी अवस्थी का नाम शामिल है। जानकारी मिली है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम को लेकर कोर कमेटी की बैठक 10 और 11 मार्च के बीच होगी। उसी दौरान प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो जाएगी। Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़िए …  लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग

इसी तरह ब्रजेश पाठक को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्नाव और लखनऊ की सीट पर प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया है। इसलिए यदि भाजपा ब्रजेश पाठक को प्रत्याशी बनाती है तो सिर्फ कानपुर की महानगर सीट ही ऐसी है, जहां से उन्हें उतारा जा सकता है। Loksabha Chunav 2024

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts