Lok Sabha Elections Varanasi

Lok Sabha Elections Varanasi : PM मोदी ने काशी में किया रोड शो, सड़को पर उमड़ा जनसैलाब, जमकर हुई पुष्प वर्षा

Lok Sabha Elections Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने गंगा मैया के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। शाम को पीएम मोदी ने वाराणसी की सड़कों पर रोड शो किया। इस दौरान जहां स्थानीय लोगों ने फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया वहीं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गए थे। पीएम मोदी के रोड़ को देखने सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई पीएम मोदी की झलक पाने को बेताब था। बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार रोड शो के बाद पीएम मोदी वाराणसी में ही रात बिताएंगे और अगले दिन मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Lok Sabha Elections Varanasi
वाराणसी में PM मोदी रोड़ शो : फोटो सोशल मिडिया

आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत वोटिंग हुई है। जबकि पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव-प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सभी राजनितिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की सभी लोकसभा सीटों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिसके चलते पीएम मोदी ने सोमवार की शाम वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े लोगों ने पीएम मोदी का फूलों बरसा कर जोरदार स्वागत किया। Lok Sabha Elections Varanasi

ये भी पढ़िए … आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर PM मोदी, पटना में रोड शो और तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी के रोड शो में देश भर से लोग वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी की सड़कों पर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। पीएम मोदी ने पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया उसके बाद अपना रोड शो शुरू किया। पांच किलोमीटर लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के गेट चौराहे से शुरू हुआ था। Lok Sabha Elections Varanasi

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के संस्थापक ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर- 4 पर समाप्त हुआ। जिला प्रशासन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के विभिन्न राज्यों से लोग वाराणसी पहुंचे थे। मंगलवार सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। Lok Sabha Elections Varanasi

ये भी पढ़िए … सीएम योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- राहुल गांधी वोट मांगते हैं रायबरेली से और समर्थन मिल रहा पाकिस्तान से

रोड शो के बाद पीएम मोदी रात में वाराणसी में ही रुगेंगे। इसके अलगे दिन मंगलवार को पीएम सुबह 10:15 बजे काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 10:45 बजे मिनट पर NDA नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही साथ सियासी माहौल को टटोलेंगे। पीएम 11: 40 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद 12:15 बजे पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। फिर पीएम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे। Lok Sabha Elections Varanasi

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

 

Similar Posts