Judicial Custody of AAP MP Sanjay Singh Increased

Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased : AAP सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राउत एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायायिक हिरासत 

Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased : AAP सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राउत एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायायिक हिरासत

Published By Roshan Lal Saini

Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। AAP सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जोर का झटका धीरे से दिया है। राउत एवेन्यू कोर्ट ने 27 अक्तूबर तक संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। यानि संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक हिरासत में रहना पडेगा। जिसके चलते सांसद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई रिमांड को भी खुली चुनौती दी है।

Judicial Custody of AAP MP Sanjay Singh Increased

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चर्चित शराब  घोटाला मामले में चौतरफा घिरती नजर आ रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2020 में नई शराब नीति का प्रस्ताव रखा था। अगले साल 17 नवंबर 2021 को यह नई नीति लागू कर दी गई। आरोप है कि इसके जरिए पार्टी के करीबी शराब कारोबारियों को नियमों के विपरीत सरकारी ठेके देकर बड़ी राशि की वसूली की गई थी। जिसके चलते दिल्ली सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था। बीजेपी का आरोप है कि AAP की केजरीवाल सरकार ने कमीशनखोरी के चक्कर में अपने लोगों को फायदा पहुंचाया था। लेकिन बाद में 30 जुलाई 2022 को दिल्ली की सरकार ने नई आबकारी नीति वापस लेने का ऐलान किया। यही वजह रही कि आबकारी निति मामले बड़े घोटाले की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गई। Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased

ये भी पढ़िए … खनन माफिया हाजी इक़बाल की 500 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, जिला मस्जिट्रेट ने सुनाया फैसला

ये भी देखिये…

दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले के आरोप में AAP राज्य सभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया हुआ है। AAP सांसद संजय सिंह को 2021-22 दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर तलाशी और लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने दो किस्तों में 3 करोड़ रुपये बतौर सुविधा शुल्क यानि रिश्वत लिये हुए हैं। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक़ इस मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ में संजय सिंह की संलिप्तता उजागर की थी और रुपये मिलने की पुष्टि भी सिंह से की थी। Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased
Judicial Custody AAP MP Sanjay Singh Increased
दिनेश अरोड़ा ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि शुरुआत में वह संजय सिंह से मिले थे। बातचीत के बाद वह तत्कालीन उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ( जो फ़िलहाल जेल में हैं ) से मिले थे। ED का आरोप है कि संजय सिंह ने समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति को तैयार और लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसका उद्देश्य कथित तौर पर कुछ शराब निर्माताओं, थोक और खुदरा विक्रेताओं को लाभ पहुंचाना था। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके आवास पर केंद्रीय एजेंसी की तलाशी के बाद 4 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। 5 अक्टूबर को उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। उनकी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। Judicial Custody MP Sanjay Singh Increased

Similar Posts