ATS Arrested Rohingya

JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS : यूपी में ATS की छापेमारी जारी, बड़ी संख्या में संदिग्द और बांग्लादेशी ATS के रडार पर

JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS : यूपी में ATS की छापेमारी जारी, बड़ी संख्या में संदिग्द और बांग्लादेशी ATS के रडार पर

Published By Roshan Lal Saini

JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS : UP में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी एटीएस के रडार पर हैं। एटीएस की छापेमारी और कार्यवाई लगातार जारी है। एटीएस की टीम ने दीपावली से पहले धमाके करने की साजिश रचने वाले जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेशी आतंकी मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने आतंकी मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला की रिमांड अवधि खतम होने के बाद शुक्रवार की शाम लखनऊ जेल में दाखिल करा दिया है।

JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

ये भी पढ़िए … ज्ञानवापी मामले पर बोले सीएम योगी, “मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था शिवजी का त्रिशूल” ?

एटीएस की टीम आतंकी मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला को पहले सहारनपुर ले जाकर दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान एटीएस के हाथ तमाम अहम सुराग लगे हैं। एटीएस अधिकारियो के मुताबिक़ सहारनपुर के जिन युवाओं को उसने जिहादी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए बरगलाया था। जिनमे से 13 युवकों को लखनऊ में एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

ये भी पढ़िए … सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक के कार्यकाल में हुआ सेवा विस्तार, जस्टिस बीआर गवई ने खरीखोटी सुनाने के बाद दी मंजूरी

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … फतवों की नगरी से फिर पकडे गए संदिग्द बांग्लादेशी, विदेशों से हुई करोड़ों की फंडिंग का हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक़ मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला ने साल 2019-20 में सहारनपुर के देवबंद में रहते हुए सौ से ज्यादा युवाओं का ब्रेन वॉश कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की थी। मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला युवाओं को जिहादी साहित्य और वीडियो के जरिए भड़काता था। आशंका जताई जा रही है कि इनमें से तमाम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी है। जांच में यह भी सामने आया है कि जिहादी साहित्य भोपाल में छपवाने के बाद उसे मदरसों में भी बांटने की साजिश बनाई गयी थी। JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

ये भी देखिये… मायावती की पोल खोलते इमरान मसूद, मंच से की चंद्रशेखर की तारीफ, बताया दलितों का मसीहा

एटीएस की जांच में सामने आया कि सहारनपुर में कई स्लीपर सेल बनाए गए थे। इस बात का पता चला तो स्थानीय पुलिस भी अलर्ट हो गई है। संदिग्धों का सुरक्षित ठिकाना बना देवबंद आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) की रडार पर आ गया है। यहां से कई बार संदिग्ध आतंकी, बांग्लादेशी, राेंहिग्या भी गिरफ्तार गए हैं। लखनऊ एटीएस ने कोलकाता जेल से जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला को रिमांड पर लिया था। JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

ये भी पढ़िए …  ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का कियाया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

देवबंद और सहारनपुर से पहले भी पकड़े जा चुके संदिग्ध आतंकी : –

-जेएमबी से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने पकड़ा था। इनमें चार सहारनपुर के रहने वाले थे, जिनमें कामिल नामक युवक देवबंद रह रहा था।
– देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी कुलगाम निवासी, जम्मू कश्मीर शाहनवाज तेली और पुलवामा निवासी आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया गया था।फतवो की नगरी देवबंद से ही लम्बे समय से रह रहे पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए।
– देबवंद से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संदिग्ध इनामुलक को एटीएस ने गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) व यूपी – एटीएस ने देवबंद में मदरसे के एक छात्र को पकड़ा था, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल चल रहा था।
– स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाए अभियान में NIA ने देवबंद से रोहिंग्या छात्र की गिरफ्तारी की गई।
– देवबंद में किराए के मकान में रह कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो संदिग्धों को एटीएस ने पकड़ा था। जिनके पास से कई अहम् सबूत मिले थे। JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned ATS

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

ये भी पढ़िए … ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts