Gyanvapi Survey Report

Gyanvapi Case : तहखाना मामले में चल रही बहस पूरी, पूजा-अर्चना की अनुमति पर आदेश कल

Gyanvapi Case : तहखाना मामले में चल रही बहस पूरी, पूजा-अर्चना की अनुमति पर आदेश कल

Published By Anil Katariya

Gyanvapi Case : वाराणसी ज्ञानव्यापी मामले में लगातार अदालत में सुनवाई चल रही है। मंगलवार को व्यासजी के तहखाना को लेकर में हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों के बीच सोमवार को बहस पूरी हुई। व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति मिलेगी या नहीं, इस पर बुधवार को आदेश आ सकता है। बहस के दौरान मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से पूजा-पाठ की अनुमति को लेकर विरोध किया गया।

ये भी पढ़िए …  ज्ञानवापी मामले पर बोले सीएम योगी, “मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था शिवजी का त्रिशूल” ?

Gyanvapi Case

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाना में पूजा पाठ किये जाने संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई। अदालत इस मुद्दे पर आदेश बुधवार को करेगी। इस मामले में वादी शैलेन्द्र पाठक के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी, सुभाष नंदन चतुर्वेदी व दीपक सिंह ने कोर्ट में दलील दी कि उनकी तरफ से दिए गए आवेदन के एक पार्ट को अदालत ने स्वीकार कर लिया। जिसमें व्यास जी के तहखाने को डीएम कि सुपुर्दगी में दिए जाने का अनुरोध किया गया था। Gyanvapi Case

Gyanvapi Survey Report

ये भी पढ़िए … फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान

दूसरा अनुरोध किया गया था कि जो बैरिकेडिंग नंदी जी के सामने की गई है उसे खोल दिया जाए और व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ के लिए आने जाने दिया जाए। इस पर आदेश किए जाने का अनुरोध किया गया। इस पर अंजुमन इंतजामिया की तरफ से मुमताज अहमद, एखलाक अहमद ने आपत्ति जताया। कहा कि व्यास जी का तहखाना मस्जिद का पार्ट है। पूजा पाठ की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश के लिए बुधवार की तिथि नियत कर दी। Gyanvapi Case

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts