why sacrifice is given on eid 

Commission got angry case English ban in darul ulum : सहारनपुर : दारुल उलूम में अंग्रजी बैन पर आयोग ने जताई नाराजगी, नोटिस भेज 21 जून तक मांगा जवाब

Commission got angry case English ban in darul ulum : सहारनपुर : दारुल उलूम में अंग्रजी बैन पर आयोग ने जताई नाराजगी, नोटिस भेज 21 जून तक मांगा जवाब

Published By Roshan Lal Saini

Commission got angry case English ban in darul ulum सहारनपुर : फतवों की नगरी एवं विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में छात्रों के अंग्रेजी पढ़ने पर लगी पाबंदी का मामला बढ़ता जा रहा है। संस्था में धार्मिक तालीम के साथ अंग्रेजी एवं आधुनिक विषयों की पढ़ाई नहीं करने के मामले में यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने दारुल उलूम को न सिर्फ नोटिस जारी किया है बल्कि 21 जून तक जवाब मांगा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भी जिलाधिकारी सहारनपुर को पत्र भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी के जरिये संस्था से जवाब भी तलब किया है। यूपी अल्पसंख्य आयोग ने दारुल उलूम देवबंद से स्पष्टीकरण देने को कहा है। जिसके बाद दारुल उलूम प्रबंधन में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है। हालांकि जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी इस मामले में पहले ही सफाई दे चुके हैं। Commission got angry case English ban in darul ulum

जानिये क्या था पूरा मामला ?
आपको बता दें कि दारुल उलूम देवबंद में मुस्लिम छात्रों को केवल इस्लाम धर्म की पढ़ाई कराई जाती है। यहां दुनिया भर के मुस्लिम देशों के छात्र धार्मिक तालीम लेने आते हैं। 14 जून को दारुल उलूम प्रबंधन ने मदरसे के छात्रों के लिए नोटिस जारी कर दारुल उलूम की पढ़ाई के साथ करेंगे अंग्रेजी और दूसरे विषयों की पढ़ाई नही करने का फरमान सुनाया था। दारुल उलूम देवबंद का यह फरमान मीडिया की सुर्खियां बना तो जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मामले पर सफाई पेश की है। जारी फरमान में कहा गया कि दारूल उलूम के छात्र अंग्रेज़ी कतई नही पढ़ेंगे और अगर ऐसा करते पाए गए तो उनका दारुल उलूम से निष्कासन कर दिया जाएगा और सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Commission got angry case English ban in darul ulum
Commission got angry case English ban in darul ulum
जमीयत अध्यक्ष मौला अरशद मदनी ने दी थी ये सफाई

मौलाना अरशद मदनी के मुताबिक जो छात्र यहां पर दीनी तालीम सीखने के लिये आते हैं अरबी पढ़ने, आलिम बनने के लिए आते हैं उनकी पढ़ाई बहुत सख्त होती है। अगर ऐसे छात्र अलग से कोचिंग कर अंग्रेज़ी या दूसरी तालीम हासिल करने की कोशिश करते हैं तो वो कामयाबी हासिल नही कर पाते।  दारुल उलूम में तालीम का निज़ाम बहुत सख्त है। जो छात्र मदरसे की पढ़ाई के साथ अंग्रेजी की ओर ध्यान देते हैं यानि ऐसे छात्र जो दो नाव की की सवारी करते हैं, वे न सिर्फ हमारे तालीमी निज़ाम को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि खुद के भविष्य को भी बिगाड़ रहे हैं। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि भारत भर में बहुत से गुरुकुल भी चलाये जा रहे हैं जहां पर उनको धार्मिक शिक्षा दी जाती है और वहां पर वही छात्र एडमिशन लेते हैं जिनको धर्म की जानकारी और धार्मिक शिक्षा चाहिये। बावजूद इसके मदरसे और उनके छात्रों को ही टारगेट क्यों बनाया जाता है।गुरुकुल की तरह मदरसे में जो छात्र एडमिशन लेते हैं वो वहां धार्मिक शिक्षा, अरबी शिक्षा और मौलवी आलिम मुफ़्ती बनने के लिए ही आते हैं। Commission got angry case English ban in darul ulum

ये भी पढ़िए … दारुल उलूम ने छात्रों के अंग्रेजी नहीं पढ़ने का सुनाया फरमान, जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दी सफाई

आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
14 जून को दारुल उलूम के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी पढ़ने पर पाबंदी लगाने के फरमान का संज्ञान न सिर्फ यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लिया है बल्कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी सख्ती दिखाई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो ने इसको छात्रों के उत्पीड़न का मामला बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बाल संरक्षण आयोग ने कहा कि यह छात्रों के अधिकार के हनन के साथ छात्रों का उत्पीड़न भी हुआ है। जिसके चलते दारुल उलूम प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए। Commission got angry case English ban in darul ulum
Commission got angry case English ban in darul ulum
अल्पसंख्यक आयोग ने जताई नाराजगी 
वहीं इस मामले में यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने दारुल उलूम के इस फरमान पर नाराजगी जताई है। अल्पसंख्यक आयोग ने दारुल उलूम देवबंद के शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। आयोग ने विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान से 21 जून तक जवाब तलब किया है।
अल्पसंख्यक आयोग के सख्त रवैये के बाद दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने जिला प्रशासन को लिखित स्पष्टीकरण दिया है। स्पष्टीकरण में कहा गया कि दारुल उलूम देवबंद किसी भी भाषा का विरोध नहीं करता। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम में अलग से अंग्रेजी और कंप्यूटर विभाग स्थापित किया हुआ है। संस्था के छात्रावास में रहकर छात्रों द्वारा बाहर कोचिंग और कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगाई है। जिससे छात्र अपना पूरा समय संस्था के पाठ्यक्रम में ही लगा सकें। इदारे का प्राइमरी सेक्शन छात्रों को अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की शिक्षा देता है। Commission got angry case English ban in darul ulum
क्या बोले जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ?
जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र का कहना है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (NCPCR) का पत्र मिलने के बाद एसडीएम देवबंद को दारुल उलूम भेजा गया था। जहां दारुल उलूम की ओर से मोहतमिम ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि संस्था के नोटिस और संस्था के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। अंग्रेजी और आधुनिक विषयो पर पाबंदी का उद्देश्य केवल इतना था कि संस्था का पाठ्यक्रम प्रभावित न हो। इस संबंध में संस्था का शिक्षा विभाग लिखित में जवाब प्रस्तुत करेगा। Commission got angry case English ban in darul ulum

Similar Posts