Bhim Army Chiefs Attacker Arrested

Bhim Army Chiefs Attacker Arrested : भीम आर्मी चीफ के 4 हमलावर गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने गंगाजल फिल्म की तर्ज पर अंबाला कोर्ट से किया गिरफ्तार 

Bhim Army Chiefs Attacker Arrested : भीम आर्मी चीफ के 4 हमलावर गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने गंगाजल फिल्म की तर्ज पर अंबाला कोर्ट से किया गिरफ्तार 

Published By Anil Katariya
Bhim Army Chiefs Attacker Arrested सहारनपुर : भीम आर्मी संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हरियाणा के अंबाला की कोर्ट में आत्मसम्पर्ण करने से पहले चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ देवबंद में चंद्रशेखर पर हमला करने के बाद हरिद्वार भाग गए थे। जहां से वे छिपते छिपाते अंबाला पहुंचे थे। शनिवार को अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। पुलिस चारों अभियुक्तों को सहारनपुर ले आई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में कई बड़े राज का खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पकडे गए अभियुक्तों में तीन युवक थाना देवबंद इलाके के गाँव रणखंडी के रहने वाले हैं। जबकि एक युवक हरियाणा के जिला करनाल का रहने वाला है। 
Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
आपको बता दें कि 28 जून को थाना देवबंद इलाके में भीम आर्मी संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। हमले में भीम आर्मी चीफ गोली के छर्रे लगने घायल हो गए थे। पुलिस घायल चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। वहीं भीम आर्मी चोफ पर हमले के बाद भीम आर्मी समर्थकों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और जेड प्लस सुरक्षा को लेकर हंगामा किया था। जिला अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर से मिलने न सिर्फ सत्ता पक्ष के नेताओं ने मुलाकात की बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी हाल चाल जाना। Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
घटना को अंजाम देकर हमलावर स्विफ्ट कार को थाना नागल इलाके के एक गाँव में छोड़कर ट्रेन से हरिद्वार भाग गए। जहां से वे हरियाणा के अंबाला शहर में जाकर छिप गए। भीम आर्मी के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम को भी लगाया था। पुलिस अधिकारीयों ने हरियाणा पुलिस से भी मदद ली गई। शनिवार की दोपहर चारों अभियुक्त अंबाला की जिला अदालत में सरेंडर करने की फिराक में थे। इसी दौरान गंगाजल फिल्म के अजय देवगन की तरह सिविल ड्रेस में सहारनपुर पुलिस ने चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चारों को सहारनपुर ले आई जहाँ चारों युवकों से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस चारों युवकों से पुलिस कई पहलुओं पर पूछताछ कर ही रही है। हमलावरों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चार दिन से विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस को हमलावरों की लॉकेशन हरियाणा के अंबाला में मिली थी। जहां सिविल ड्रेस में सहारनपुर पुलिस ने अंबाला कोर्ट के बाहर ढेरा दाल लिया। शनिवार को पुलिस ने सरेंडर करने पहुंचे चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्तों में लविश, प्रशांत और विकास थाना देवबंद इलाके के गाँव रणखंडी के रहने वाले हैं जबकि विकास नाम का ही चौथा युवक करनाल जिले गांव गोंदर का रहने वाला बताया जा रहा है। Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
मिली जानकारी के अनुसार लविश नाम के युवक ने पिछले दिनों उत्तराखंड के एक जेलर भी जानलेवा हमला किया था। जिसके चलते वह जेल में बंद था और करीब 15 दिन पहले ही जमानत लेकर बाहर आया हुआ था। पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में लविश ने बताया कि भीम आर्मी चीफ राजपूत समाज के खिलाफ बयानबाजी करते हैं इसलिए उन्हें देखते ही उनका खून खोल जाता है। यही वजह है कि उन्होंने चंद्रशेखर पर हमला किया है। पुलिस हिरासत में आने के बाद भी हमलावर युवकों के होंसले इस कदर बुलंद हैं कि वे किसी को भी मारने की धमकी दे रहे है। मामला दो जातियों से जुड़ा हुआ है शायद यही वजह है कि कोई पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। Bhim Army Chiefs Attacker Arrested
हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न ने एसएसपी से मुलाक़ात की और पुलिस कार्यवाई पर संतुष्टि जताई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एसएसपी से पूछा कि इनके पीछे किसका हाथ है तो एसएसपी ने महज पूछताछ करने बात कही है। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही मामले की सत्यता तक जाया जा सकेगा। Bhim Army Chiefs Attacker Arrested

Similar Posts