Loksabha Chunav

Amethi Loksabha Chunav : अमेठी के चुनावी दंगल से राहुल गांधी का किनारा, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि अमेठी से लड़ सकते है चुनाव 

Amethi Loksabha Chunav : अमेठी के चुनावी दंगल से राहुल गांधी का किनारा, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि अमेठी से लड़ सकते है चुनाव

Published By Special Desk News14Today..

Amethi Loksabha Chunav : VIP लोकसभा सीट अमेठी के सियासी गलियारों में इन दिनों हलचल देखी जा रही है। जहां भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी नहीं की है। हालांकि अमेठी में कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

राहुल गांधी ने अमेठी के चुनावी दंगल से पहले ही किनारा कर लिया है। यानि राहुल गांधी ने इस बार अमेठी से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। पिछले कई दिनों से सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी अमेठी से अपने सांसद प्रतिनिधि को चुनाव लड़ा सकती हैं। Amethi Loksabha Chunav

Amethi Loksabha Chunav

ये भी पढ़िए … MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत 

आपको बता देने कि VIP लोकसभा सीट अमेठी में इस बार लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है। राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने से मना करने पर कांग्रेस पार्टी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है। कांग्रेस पार्टी जल्द ही अमेठी से नए उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। राहुल गांधी के मना करने के बाद से अमेठी के कांग्रेस कैंप में हलचल तेज हो गई है। सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा अमेठी पहुंचे हुए हैं।  सबको कांग्रेस की ओर से घोषित होने वाले नए प्रत्याशी के नाम का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस आज शाम तक ही अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है। Amethi Loksabha Chunav

बुधवार की सुबह से अमेठी कांग्रेस कार्यलय पर बैठकों का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने की स्थिति में सोनिया गांधी प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा की तरफ से पिछली बार की विजेता सांसद स्मृति ईरानी को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमले भी कर रही हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं। Amethi Loksabha Chunav

ये भी देखिये…

ये भी पढ़िए …  पूर्व पीएम के बेटे और पोते की बढ़ी मुश्किलें, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के लगे आरोप, मुकदमा दर्ज 

गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में मतदान होना है जिसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर निर्णय न होने से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है। दावेदार के नाम को लेकर चल रही उलझन के बीच मंगलवार की शाम को कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कांग्रेसी ‘अमेठी मांगे गांधी परिवार, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी’ का नारा लगा रहे थे। धरना दे रहे लोगों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे। Amethi Loksabha Chunav

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts