Advisory For Indian In Canada

Advisory For Indian In Canada : भारत-कनाडा तनाव के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

Advisory For Indian In Canada : भारत-कनाडा तनाव के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

Published By Anil Katariya

Advisory For Indian In Canada : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर संगीन आरोप लगाए हैं वहीं इसके बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है। जिसके चलते भारत सरकार की ओर से कनाडा में रह रहे और वहां की यात्रा करने वाले भारतीयों एवं  भारतीय छात्रों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा और घृणा-अपराधों के मद्देनज़र अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा है।

Advisory For Indian In Canada

ये भी पढ़िए … इस गांव में हर घर के बाहर कार की जगह खड़े हैं जहाज, इन जहाज़ों का बाइक-कार की तरह करते हैं इस्तेमाल

Advisory For Indian National Students canada

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने के कारण भारतीयों एवं भारतीय राजनायिकों को निशाना बनाया जा रहा है। खास बात ये है कि खालिस्तानी का पक्ष करने वाले लोग वर्ग विशेष के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसलिए कनाडा में ऐसी जगहों की यात्रा करने से बचे जहां इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कनाडा में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए भारतीय छात्रों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। भारतीयों और भारतीय छात्रों को मदद एप्प के ज़रिए ओटावा भारतीय उच्चायोग/वैंकूवर/टोरंटो कांसुलेट्स में रजिस्टर करने की सलाह दी गई है। Advisory For Indian In canada

ये भी देखिये…

आपको बता दें कि खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने सांसदों से कहा था कि “कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे.” इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। जिसके चलते कनाडाई सरकार पर सवाल उठने लगे कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का सपोर्ट क्यों करता है, जस्टिन ट्रूडो की ऐसी क्या मजबूरी है?
कनाडा सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। विवाद के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी थी। Advisory For Indian In Canada

Advisory For Indian National Students canada

ये भी देखिये… चंद्रशेखर पर आकाश चौहान का बड़ा ब्यान, चंद्रशेखर पकड़ा रहा युवाओं को तलवार II ANKUR SAINI

ट्रैवल एडवाइजरी में अपने नागरिकों से कहा था अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचें. इसमें कहा गया कि वहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। पहले भारत सरकार ने कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। बावजूद इसके कनाडा सरकार ने भारत के राजनयिक को निकाल दिया था। इससे जैसे को तैसा के तहत भारत ने भी कनाडा के सीनियर डेप्लोमेट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने कहा था। दोनों देशो की तना तनी के बीच वहां रह रहे भारतीयों के लिए मुसीबत बना हुआ है। Advisory For Indian In Canada

ये भी पढ़िए … स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, बोले हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर-नीच-अधम, देवी-देवताओं का भी किया अपमान

Similar Posts