AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh : जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता संजय सिंह, कोर्ट ने दी अनुमति

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh : जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता संजय सिंह, कोर्ट ने दी अनुमति

Published By Roshan Lal Saini

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh नई दिल्ली : दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को थोड़ी राहत मिली है। संजय सिंह AAP के टिकट पर एक बार फिर राज्यसभा जाएंगे। AAP ने संजय सिंह को जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म में हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है। आगामी 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अदालत ने संजय सिंह को नामांकन पत्र भरने की अनुमति भी दी है। संजय सिंह करीब तीन महीने से न्यायिक हिरासत के चलते जेल में बंद हैं।

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh

ये भी पढ़िए …  तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी

आपको बता दें कि संजय सिंह की ओर से दायर आवेदन पर विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आदेश पारित किया है। आवेदन में संजय सिंह ने अदालत को बताया था कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 27 जनवरी को सम्पन्न होने जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सभा चुनाव कराने के लिए 2 जनवरी 2024 को नोटिस जारी किया है। संजय सिंह ने कोर्ट से निवेदन करते हुए कहा कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी तय की गई है। लिहाजा उन्हें चुनाव लड़ने के साथ नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और दाखिल करने की अनुमति दी जाए। AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh

संजय सिंह ने आवेदन के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि वे तिहाड़ जेल बंद है। इसलिए तिहाड़ जेल अधीक्षक को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने के लिए निर्देशित करें। न्यायाधीश ने गुरुवार को पारित एक आदेश में कहा “यह निर्देशित किया जाता है कि यदि आरोपी के वकील द्वारा 6 जनवरी, 2024 को जेल अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं, तो जेल अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त दस्तावेजों पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने की अनुमति दी जाए और उन्हें मिलने की भी अनुमति दी जाए।” AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh
अदालत ने कहा कि “उक्त नामांकन दाखिल करने के संबंध में तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए उन्हें अपने वकील से आधे घंटे के लिए मुलाकात की अनुमति भी दी जाती है।” गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh

Similar Posts